हिसार

हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान को अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद शुरु

हिसार
पहले हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान के लिए जमीन उपलब्ध करवाई, फिर निर्माण कार्य शुरु करवाया और अब इस मैदान पर इंटरनेशनल लेवल की चैम्पियनशिप्स के लिए जमीन और अधिक हासिल करने की कवायद शुरु हुई है। इस कड़ी के पहले चरण में गवर्नमेंट कॉलेज की 7 एकड़ जमीन हासिल की है और अब दूसरे चरण में एस्ट्रोटर्फ को और बेहतरीन बनाने के लिए मैदान केे साथ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भूमि में से केवल 100 से 150 फुट जमीन हासिल करने की कोशिश है। समाजसेव योगराज शर्मा में इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं खेल मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मैदान को नेशनल लेवल तक पहुंचाने में सरकार से सहयोग की अपेक्षा की है।
शर्मा ने बताया कि राजगढ़ रोड पर हॉकी का जो एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया गया है, उसके साथ एचएयू के गेट नंबर-4 है। यदि इस मैदान के साथ लगती एचएयू की करीबन 150 फुट जमीन हॉकी मैदान को दे दी जाए तो स्टेडियम के उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ 180 डिग्री के समान्तर रेखा में स्टेडियम बन जाएगा। यदि यह जमीन मिल जाती है तो स्टेडियम में आने वाले हजारों दर्शकों को अपना वाहन खड़ा करने के लिए प्रवेश के साथ ही जगह मिल जाएगी और स्टेडियम में भी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सकेगी। प्रवेश के साथ ही चैकिंग होने से मैदान में सुरक्षा मानक और बेहतर बन सकेंगे।
शर्मा ने मुख्यमंत्री और खेलमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि यह जमीन का टुकड़ा मिलने के बाद वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त होगी और इस मैदान में अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशिप्स के आयोजन के अधिकांश मानक पूरे हो सकेंगे, जिससे हिसार की छवि अंतराष्ट्रीय स्तर पर उभर कर आएगी।

Related posts

रोटरी क्लब स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 18 को लगाएगा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

Jeewan Aadhar Editor Desk

बालसमंद कालेज में 208 विद्यार्थियों ने किए आवेदन

आदमपुर : अनाज मंडी से चले ट्रैक्टर से ग्वार चोरी, फैक्ट्री में जाकर पता चला चोरी के बारे में, मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk