हिसार

प्राची बनी आदमपुर में टॉपर

आदमपुर
सीबीएसई के 12वीं कक्षा के नतीजे आज घोषित हुए। घोषित नतीजों में मदर्स प्राइड कॉन्वेट स्कूल ने आदमपुर क्षेत्र में बाजी मारी। स्कूल के प्रबंधक धर्मवीर जांगड़ा ने बताया कि छात्रा प्राची ने 94 प्रतिशत अंक लेकर आदमपुर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। होनहार छात्रा का आज स्कूल में स्पेशल अभिनंदन कर सम्मानित किया गया। स्कूल का परिणाम शत्—प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
वहीं वाणिज्य संकाय में बोगा मंडी निवासी चांदनी गोयल सपुत्री विनोद गोयल ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आदमपुर में टॉपर बनी। रिजल्ट के आते ही चांदनी गोयल के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

Related posts

फर्जी मार्कशीट पर सरपंच बनी असरावां की सरपंच को जिला उपायुक्त ने किया पद से बर्खास्त

डॉ. वीना अरोड़ा ‘डॉक्टरेट डिग्री इन लॉ’ की मानद उपाधि से सम्मानित

शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत लंबित कार्यों को तय समयावधि में निपटाएं : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk