देश

यूपी में नौकरी के 1137 मौके

उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कुल 1137 भर्तियां होने को हैं। इनमें सबसे बड़ी भर्ती पुलिस विभाग में होनी है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (स्पेशल रिक्रूटमेंट) के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 666 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। उधर, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन () ने विभिन्न डिपार्टमेंट में 251 पदों निकाली हैं, जिन पर रिक्रूटमेंट के लिए कमिशन कंबाइंड स्टेट/सीनियर सबऑर्डिनेट सर्विस प्री एग्जामिनेशन-2017 (पीसीएस एग्जाम-2017) का आयोजन करने की तैयारी में है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कंजर्वेटर और रेंज ऑफिसर के 137 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इन पर रिक्रूटमेंट के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन अप्लीकेशन मांगी गई हैं। साथ ही इंडियन फार्मेकोपिया कमिशन (आईपीसी), गाजियाबाद ने इम्युनिजेशन एंड पेशंट सेफ्टी असोसिएट, रिसर्च असोसिएट और विजिलेंस ऑफिसर के 64 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग पदों की 13 पोस्टों के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया है और इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी कानपुर ने सीनियर प्रॉजेक्ट असोसिएट और प्रॉजेक्ट असोसिएट के 5 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इनके अलावा इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी्, इलाहाबाद ने लैब असिस्टेंट के 1 पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

Related posts

केंद्र सरकार पैट्रोल—​डीजल को जीएसटी के अधीन ले—बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

मानहानि केस : केजरीवाल और संजय सिंह ने जेटली से मांगी माफी

हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री की किस्मत का फैसला आज, जायेंगे फिर से जेल या होंगे बरी