हिसार

सतगुरु नानक परगट्या, मिटी धुंध जग चानण होया…

आदमपुर,
जवाहर नगर में रविवार को प्रथम पातशाही गुरु नानक देव जी के 548वां प्रकाश पर्व पर सत्संग व लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिब में भव्य दीवान सजाया गया। रतिया से आए रागी जत्था भाई त्रिलोक सिंह ने गुरु की महिमा का बखान कर उपस्थित साध संगत को निहाल किया। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।

उन्होंने गुरुनानक देव जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कहा कि चाहे हमारे धर्म अलग-अलग हो, लेकिन हम सब एक प्रभु की संतान हैं। कर्म को ध्यान में रखकर प्रभु की भक्ति में लगे रहना चाहिए। गुरुनानक देव के बताए मार्ग पर चलने से ही विश्व में शांति की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव ने एक अनूठे धर्म को जन्म दिया, जिसमें गृहस्थ और संयासी एक है।

रागी जत्था ने गुरु की महिमा का बखान कर संगत को निहाल किया और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। ग्रन्थी ज्ञानी गुरमेल सिंह, संगीता पाहवा, अमृता चाणना, विमला रेवड़ी व तीर्थ ने शबद-कीर्तन किया। कमेटी की ओर से अतिथियों को सरोपा भेंट किया गया। इस दौरान अटूट् लंगर का आयोजन भी किया गया। जिसमें तमाम संगत ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर चेयरमैन सुखबीर डूडी, उकलाना चेयरमैन सतपाल शर्मा, घीसाराम जैन, तरसेम गोयल, दीनदयाल गोयल, सरपंच प्रीतम सिंह, अमरसिंह चावला, अवतार गावड़ी, श्यामसुंदर रेवड़ी, राजकुमार ऐलावादी,जे.पी. पाहवा, मुनीष ऐलावादी, राकेश शर्मा, धर्मवीर जांगड़ा, राजेंद्र भारती, दिनेश गर्ग, सुशील सदलपुरिया, राजकुमार गोयल, गौरव मेहता, नरषोत्तम मेजर, ओमविष्णु बैनीवाल, सरोज बाला, अशोक कथूरिया, दीपक सोनी, विनोद तनेजा, राजपाल खदाव, गुलशन ऐलावादी, प्रवीण मेहता सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

जिले के पैंशनधारक शीघ्र बनवा लें अपना परिवार पहचान पत्र : डा. दलबीर सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में फिजियोथेरेपिस्ट सहित 16 मिले कोरोना पॉजिटिव, 12 संक्रमित कांटेक्ट टू कांटेक्ट मिले

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के हिसार डिपो के सांगठिन चुनाव के लिए तीन ने भरा प्रधान पद के लिए नामांकन

Jeewan Aadhar Editor Desk