हरियाणा

​कालेधन वाली पार्टियां 8 नवंबर को मनायेगी काला दिवस—अनिल विज

चंडीगढ़,
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 8 नवंबर को केवल वहीं पार्टियां काला दिवस मनाएंगी, जिनका काला धन बोरियों में बंद पड़ा रह गया है और वे उसको बदलवा भी नही सके। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से देश में न केवल लैश-कैश को बढ़ावा मिला है, बल्कि इन्कम टैक्स भरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक ऐसा क्रांतिकारी कदम उठाया गया था, जोकि एक मजबूत एवं हिम्मत वाली सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश में करीब 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले करने वाली कांग्रेस के लिए यह दिन काला ही हो सकता है।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
श्री विज ने कहा कि वैसे भी जिस सरकार में जितनी क्षमता होती है वह उसी के अनुसार काम कर सकती है। कांग्रेस में मात्र दुक्की, पंजी तथा चव्वनी बंद करके दिखा दिया था कि उनकी सरकार में कितनी क्षमता रही थी। परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की क्षमता को दुनिया ने देखा है। इसी नेक काम का विरोध देश में पूरा विपक्ष कर रहा है, जिस पर उन्हें देश की जनता का खुलकर समर्थन प्राप्त हुआ है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोग घायल, बस के उड़े परखच्चे

डेरा प्रमुख राम रहिम को हाईकोर्ट से राहत

कोर्ट परिसर में फायरिंग, युवक की पीठ को छूकर लगी गोली, महिला वकील सहित 3 लोगों पर आरोप