हिसार

नवीन जिन्दल पुनः अग्रोहा मेडिकल कॉलेज संचालन कमेटी के निर्विरोध प्रेसिडेंट निर्वाचित

नई दिल्ली/हिसार,
अग्रवाल समाज के एकमात्र महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएएमसी) का संचालन कर रही महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी के आज हुए चुनाव में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद श्री नवीन जिन्दल पुनः निर्विरोध प्रेसिडेंट निर्वाचित हुए। उनके अलावा कृष्ण कुमार अग्रवाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, शीतल कुमार अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट, जगदीश मित्तल जनरल सेक्रेटरी, नरेश कुमार गर्ग ज्वायंट सेक्रेटरी एवं मनमोहन गोयल ट्रेजरार चुने गए। अशोक कुमार गोयल, राजिंदर प्रकाश जिन्दल, विनोद अग्रवाल, पवन गर्ग, जगदीश जिन्दल, रमेश चंद गुप्ता एवं त्रिलोक नाथ अग्रवाल का चुनाव सदस्य के रूप में किया गया।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आज हुए इस चुनाव के अवसर पर श्री नवीन जिन्दल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के प्रथम प्रवक्ता थे। उन्होंने एक ईंट-एक रुपये का सिद्धांत देकर सामाजिक संबंधों की ऐसी डोर पिरोई, जिसमें पंक्ति के आखिरी व्यक्ति का भी विकास सुनिश्चित था। उन्होंने सेवा का जो संदेश दिया, उसके अनुरूप चलकर अग्रवाल समाज आज विश्व के सबसे दानवीर समाज के रूप में स्थापित हो गया है। शिक्षा, चिकित्सा, धर्मशाला एवं अन्य सामाजिक कार्यों में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है और आगे भी रहेगा। आज देश के समस्त अग्रवाल समाज ने उनके ऊपर जो विश्वास किया है, वह उस पर खरा उतरेंगे। समाज ने चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रोहा मेडिकल रूपी जो पौधा लगाया था, वह आज वटवृक्ष बन गया है और मानवता की सेवा में नई मिसाल कायम कर रहा है।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार

श्री जिन्दल ने अग्रवाल समाज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन बगैर इन ऊंचाइयों को छू पाना संभव न था। समाज ने चिकित्सा के माध्यम से जनसेवा की जो जिम्मेदारी लगाई है, वह उसके निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बाऊजी श्री ओपी जिन्दल के बताये हुए मार्ग पर चलकर वह सदैव समाज सेवा को समर्पित हैं और रहेंगे। अग्रवाल समाज के आशीर्वाद के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के निरंतर मिल रहे सहयोग की बदौलत वह मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का और विस्तार करेंगे।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. गोपाल सिंगल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. डीपी वत्स के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सोसायटी से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है कि श्री नवीन जिन्दल के दूरदर्शी नेतृत्व में आने वाले समय में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चिकित्सा सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

प्राथमिक सहायता में स्वयं सेवक की अहम भूमिका : डॉ. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

डा. दलबीर सिंह सैनी को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

महाराजा अग्रसेन जी के टिले पर 100 करोड रुपए खर्च करके केंद्र सरकार जल्दी खुदाई का काम शुरू करेगी : गर्ग