हरियाणा

आवारा पशु मुक्त घोषित जिलों में थर्ड पार्टी जांच होगी

चंडीगढ़,
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के उन जिलों में थर्ड पार्टी जांच करवाने का निर्णय लिया है जिन्हें संबंधित जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशु मुक्त घोषित किया गया है। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों तथा निगमायुक्तों को सभी जिलों और शहरों को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार

उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का ऐसे पहला राज्य है जिसने अपने सभी शहरों को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए पहल की है। उन्होंने बताया कि एक आकलन के अनुसार, प्रदेश में लगभग 1.5 लाख आवारा पशु हैं जिनमें से 1.4 लाख को गौशालाओं और नंदशालाओं में भेजा जा चुका है। पशुओं की सेवा का दायित्व निभाते हुए सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान गौशालाओं और नंद शालाओं को 4 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दे चुकी है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में छोड़े हुए पशुओं के पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हरियाणा सरकार का सर्कुलर- सांसद आएं तो अधिकारी रिसीव करें और छोड़ने भी जाएं

पत्रकार राणा ओबराय हरियाणा उर्दू अकादमी के डिप्टी चेयरमैन नियुक्त

लापरवाही के चलते लाखों कट्टे गेहूं बारिश में भीगा, भंडारण निगम ने खुले में किया गेहूं का स्टॉक