राजस्थान हिसार

कोहरे ने ली चचेरे भाईयों की जान

हिसार/भादरा (मंजू पूनियां)
कोहरे का कहर लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात राजस्थान के गांव भिरानी—शेरड़ा के बीच ट्रेक्टर व बाइक की टक्कर हो जाने से दो चचेरे भाई बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को भादरा अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन रस्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, इंद्रसेन शर्मा व मांगेराम शर्मा बाइक पर सवार होकर भादरा से अपने गांव शेरड़ा की तरफ से चले थे।
यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
रस्ते में भिरानी के पास अचानक ट्रेक्टर समाने से आ गया। कोहरे के चलते दोनों वाहन चालक एक—दूसरे को देख नहीं पाए और आपस में टकरा गए। टक्कर के चलते बाइक सवार इंद्रसेन शर्मा और मांगेराम शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को भादरा के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन रस्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों की हड़ताल के चलते दोनों शव को पोस्टमार्टम के हिसार भेज दिया गया।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करते हुए दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक इंद्रचंद्र शर्मा शेरडा के पूर्व सरपंच लीलाधर शर्मा के पुत्र है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बड़ी बहन का पूरा हुआ एमबीबीएस, छोटी बहन का भी हुआ एमबीबीएस में एडमिशन

जेल लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करते हुए सीजेएम ने रिहा किए 10 बंदी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम के हिसार कार्यक्रम रद्द, नहीं होगी नलवा रैली

Jeewan Aadhar Editor Desk