प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ओ-बेटी बचाओ अभियान को चरिथार्थ करके दिखाया दोनों बहनों न
हिसार,
हिसार निवासी दो बहनों ने मेडिकल की पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करते देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाया है। एक बहन अर्शिया नीट-2020 में 720 में से 635 अंक लेकर हिसार का नाम रोशन कर चुकी है।
हिसार निवासी अर्शिया का एडमिशन टॉप मेडिकल कॉलेज एनडीएमसी दिल्ली में हुआ है जबकि उसकी बड़ी बहन अनामिका ने मेडिकल कॉलेज एसजीटी गुरूग्राम से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। अनामिका व अर्शिया के माता-पिता ने दोनों बहनों को बेटों की तरह पाला है। दोनों बहनों ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को चरितार्थ करके दिखाया है। इनकीमाता का कहना है बेटियां अनमोल होती है, इनको किसी बेटे से कम नहीं चाहिए। ये दोनों बेटियां मेरे लिए बेटे जैसी ही है। इनकी माता अलका मैथ की टीचर है जबकि पिता अनिल बिजनेस करते हैं।
दोनों बहनों की सफलता पर जहां इनमें परिवार में खुशी है वहीं कोचिंग संस्थान विजन नीट में भी खुशी का माहौल है। विजन नीट के सुपर 30 बैच की छात्रा अर्सिया ने कोचिंग सेंटर पहुंचकर अध्यापकों व छात्रों को यह खुशखबरी दी। विजन नीट के कैमेस्ट्री फैकल्टी चंदन चावला और फिजिक्स फैक्लटी आयुश कुमार ने दोनों बहनों को सम्मानित करते हुए बताया कि विजन नीट के सुपर 30 बैच का सक्सेज रेट 75 प्रतिशत से भी ज्यादा है। हरियाणा के कोने-कोने से इस बैच में होनहार विद्यार्थियों का दाखिला लेकर नीट एंट्रेस की तैयारी करवाकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाया जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि विजन नीट हरियाणा की पहली कोचिंग है जिसमे सिर्फ मेडिकल एंटे्रस की तैयारी करवाई जाती है। मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के बाद अर्शिया विजन नीट कैंपस में पहुंची और विजन नीट में पढ़ रहे छात्रों ने उनके साथ अपना अनुभव सांझा किया।