हिसार

जेल लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करते हुए सीजेएम ने रिहा किए 10 बंदी

हिसार,
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम सुरेंद्र कुमार ने केंद्रीय कारागार में विशेष जेल लोक अदालत लगाकर विभिन्न मामलों की सुनवाई की। उन्होंने 10 मामलों का मौके पर ही निपटान करते हुए 10 हवालाती बंदियों को रिहा करने के आदेश दिए।

सीजेएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके तहत जेल में बंद हवालाती बंदियों की समस्याओं व शिकायतों पर सुनवाई की जाती है। इसी कड़ी में कल आयोजित जेल लोक अदालत में 10 मामलों में विचाराधीन हवालाती बंदियों को रिहा किया गया। चोरी के मामले में पिछले 10 माह से जेल में बंद प्रमोद को रिहा किया गया।

उन्होंने कहा कि जेल अदालत लगाने का मुख्य मकसद जेल में बंद हवालाती बंदियों को त्वरित न्याय प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। लोक अदालत न्याय प्राप्त करने का सस्ता व सुलभ साधन है। उन्होंने लोगों से अपने मुकदमों का लोक अदालत के माध्यम से समाधान करवाने का आह्वान किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जिंदगी में कभी माता-पिता को बोझ न समझना : भगत संजीव कुमार

Jeewan Aadhar Editor Desk

अप्रिय घटना होने पर व्यापारियों को मिलना चाहिए मुआवजा – बजरंग गर्ग

कोरोना कहर : सीसवाल व कालीरावण में एक—एक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk