हिसार

जाट नेत्री निर्मला दहिया के आवास पर पहुंची पुलिस


हिसार,

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की पूर्व अध्यक्ष निर्मला दहिया के लुवास रोड स्थित उनके आवास पर आजाद नगर चौकी पुलिस पहुंची। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जाट आरक्षण आंदोलन के समय के एक मामले के अंतर्गत उनको गिरफ्तार करने पहुंची थी। लेकिन बाद में जाट नेताओं के विरोध के चलते पुलिस वापिस लौट गई। वहीं पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार पुलिस निर्मला दहिया को गिरफ्तार करने नहीं गई थी, बल्कि कोर्ट का सम्मन उन तक पहुंचाने गई थी।
वहीं निर्मला दहिया ने बताया कि आजाद नगर चौकी पुलिस उनके आवास पर गिरफ्तारी वारंट लेकर आई थी, लेकिन उन्होंने गलत वारंट जारी होने का हवाला देते हुए वारंट लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस वारंट की कॉपी उन्हें देकर सोमवार को चौकी में आकर अपनी बात रखने को कहा है। निर्मला दहिया ने बताया कि वारंट पर उनका और उनके पति का नाम भी गलत अं​कित है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कड़ी धूप व उमस भरे मौसम में महला का निगम कार्यालय के समक्ष धरना जारी

रामपाल की पेशी को लेकर उमड़े समर्थक

नोटिस मिलने पर जागे ब्लक वेस्ट जनरेटर, एसई के साथ की मुलाकात