राजस्थान

चलती बस में लगी आग, हादसे में मां—बेटी की दर्दनाक मौत

बालोतरा (बाड़मेर)
बाड़मेर के बालोतरा में रविवार को चलती बस में आग लग गई जिससे एक महिला और उसकी बेटी की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आग का काफी देर में पता चला, हालांकि ड्राइवर ने बस रोककर बाकी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। आग से बस जलकर खाक हो गई।
ये था हादसा
जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर डिपो की स्लीपर बस जयपुर से बाड़मेर जा रही थी। बस में 10 यात्री सवार थे। बस बालोतरा में रुकी थी। बालोतरा से बस बाड़मेर की ओर रवाना हुई। बालोतरा-बागुंडी हाइवे पर खेड़ के पास बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में आग काफी देर से लगी थी। हादसे के समय यात्री सो रहे थे। आग से बस में धुआं भर गया। जब यात्रियों की आंख खुली तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग का पता चलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी। यात्री भागकर बस से उतर गए, लेकिन एक महिला और उसकी बेटी बस में ही फंस गए। तब तक आग बस के भीतर पहुंच गई थी और धुएं से दोनों बेहोश हो गई। इसके चलते वे दोनों बाहर नहीं निकल सकी और देखते ही देखते जलकर राख हो गई।
मामले की जानकारी ड्राइवर व यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। वहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी रुक गए। दोनों तरह लंबा जाम लग गया। पुलिस की सूचना पर थोड़ी ही देर में दो दमकल वहां पहुंच गईं। हालांकि आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी इसलिए एक और दमकल को बुलाया गया। तीन दमकलों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी जल चुकी थी।

दो जिंदा जले
हादसे में एक महिला और बच्ची जिंदा जल गए। पुलिस ने शवों को बस से निकाला। दोनों के शव बुरी तरह जल गए। शवों को मोर्चरी में भिजवाया गया। हादसे में रेखा पत्नी अजीत सिंह व कविया पुत्री अजीत सिंह की मौत हो गई। ये नागौर जिले के रावतखेड़ा की रहने वाली थी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच से लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। नींद में होने के कारण यात्रियों का इसका ठीक समय पर पता नहीं चल पाया। इसके चलते मां—बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन से बस को सड़क से हटवाया तथा जाम खुलवाया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुख्यात अजय जैतपुरा को लगीं तीन गोलियां

होली पर आना था 3 माह की बेटी को देखने, पुलवामा में शहीद हुए रोहिताश

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुलदीप बिश्नोई को लेकर बिश्नोई सभा दो धड़े में, सोशल मीडिया में उनसे पद और बिश्नोई रत्न वापिस लेने की न्यूज फैली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया अफवाह