हिसार

उकलाना हादसा : मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर आठ पर पहुंची

हिसार,
उकलाना स्थित एक ऑयल मिल की तेल की टंकी में विस्फोट के चलते गंभीर रूप से झुलसे 15 मजदूरोंं में से अब 8 मजदूरों की मौेत हो चुकी है, जबकि दो मरीज और अति गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पतालों में दाखिल हैं। मिल में हुए हादसे में मारा गया सातवां मजदूर गांव दनौदा का रहने वाला 26 वर्षीय रामदिया था। वहीं रविवार को दोपहर बाद दनौदा निवासी नरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया।
पता चलते ही ग्रामीण सिविल अस्पताल में एकत्र होने लगे और पुलिस की कार्यवाही पर अपना अंसतोष व्यक्त किया। मृतक रामदिया के चचेरे भाई कुलदीप का आरोप है कि पुलिस इस गंभीर दुर्घटना में अभी तक मिल स्वामी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर पाई है, बल्कि केवल मिल के प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर आराम फरमा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस इस मामले में मिल स्वामी आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं करेगी, वे रामदिया का शव नहीं लेंगे।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
इसके साथ ही मृतक के परिजनों के साथ प्रकरण में झुलसे अन्य मजदूरों के परिजनों ने आरोप लगाया कि मिल में मजदूरों से लगातार एक-एक दिन तक काम करवाते थे। उनका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक उन पीडि़तों के बयान नहीं लिये हैं, जोकि फिलहाल बोल पाने में सक्षम हैं।
मृतक के परिजनों के रोष के बारे में जानकारी पता चलते ही पुलिस उप-अधीक्षक जयपाल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों की मांग के अनुसार पीडि़त के परिजन के बयान के आधार पर मिल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी। वहीं डीएसपी ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच अभी जारी है और जांच रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
एक-दो दिन मेें आ सकती तकनीकी खामियों की रिपोर्ट
विगत रविवार को उकलाना की एक ऑयल मिल में हुए टंकी विस्फोट में सरकार ने तकनीकी खामियों की जांच के आदेश दिए थे। इसके लिए बाकायदा जांच टीम मौके का मुआयना करके गई थी। अब यह रिपोर्ट आगामी एक-दो दिन में आ सकती है। पुलिस अधिकारी इस रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मजदूरों के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष मिल संचालन में पिछले करीबन 2 वर्षो से हो रही खामियों के बारे में जिक्र किया है और परिजनों ने यह भी चेतावनी दी है कि इस मामले में परिजनों को न्याय नहीं मिला तो लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

शान्ति निकेतन महाविद्यालय के छात्र रोबिन ने रजत व सीताराम ने जीता कांस्य पदक

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार—भादरा बस में महिला से छीना पर्स

हिसार : प्रेम—प्रसंग में घर से भागे, पुलिस ने पकड़ा..फिर युवक की मौत, साजिश..हत्या या इत्तेफाकिया