हिसार

स्मॉग ने ले ली एक नौजवान की जान

हिसार,
आसमान से सड़कों तक पहुंचे स्मॉग ने आज एक और युवक की जान ले ली। स्मॉग के कारण हादसा रावलवास कलां के बस स्टैंड पर हुआ। अड्डा आने पर बस चालक ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे-पीछे चला रहे बाइक चालक ने भी ब्रेक लगा दिए, मगर उस बाइक के पीछे चल रहे फिट्टर रेड्डा की ब्रेक नहीं लग पाई और बाइक सवार दोनों बड़े वाहनों की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
मृतक 27 वर्षीय सोनी राम मूलरूप से गांव नांगल चौधरी का रहने वाला था और वर्तमान में सूर्य नगर में रहता था। सोनी राम शहर के एक निजी अस्पताल में बतौर कम्पाउंडर काम कर रहा था। आज सुबह वह किसी पारिवारिक काम से रावलवास कलां जा रहा था। धुंध में सुरक्षित सफर के चलते उसने अपनी बाइक उससे थोड़ी ही आगे चल रही बस के पीछे रखी। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
जब बस रावलवास कलां पहुंची तो बस चालक ने बस रोक दी। बाइक की गति नियंत्रण में होने के कारण सोनी राम ने भी बाइक को ब्रेक लगा ली। इस बीच बाइक के पीछे एक फिट्टर रेड्डा चल रहा था, जिसका चालक वाहन की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक और बस के बीच में फंसे बाइक चालक सोनी राम ने वहीं दम तोड़ दिया। लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

लड़कों में दीपक व लड़कियों में रीतु बनी महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने ई-विद्या वाहिनी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्मॉग ने आदमपुर में लोगों को किया परेशान, बैंकों बजने लगे सायरन

Jeewan Aadhar Editor Desk