हिसार

आरटीए की टीम ने 8 वाहनों पर किया साढ़े चार लाख का जुर्माना

हिसार,
स्मॉग के चलते लगातार हादसे बढ़ रहे है, लेकिन ऐसे में भी ओवरलोडिड वाहनों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। इसके चलतेआरटीए कार्यालय की टीम ने ओवरलोडिड, अवैध व बिना टैक्स अदा किए चलने वाले वाहनों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 8 वाहनों पर 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार

टीम में शामिल आरटीए के सहायक सचिव चरणजीत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त के पीए रमेश फोगाट, सुनील कुमार, सुरजीत कुमार, विनोद कुमार व राजकुमार आदि ने राजगढ़ रोड व बरवाला-हांसी रोड पर सघन अभियान चलाते हुए वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पंजाब नंबर की बिना रोड टैक्स जाने वाली एक टाटा ऐस व 3 ओवरलोडिड बड़े ट्रालों सहित 8 वाहनों पर 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। आरटीए के सहायक स​चिव ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

राजगुरु मार्केट में समान खरीद रही महिला के जेवर गायब

निगम आयुक्त ने दिये ई दिशा केंद्र में काउंटर बढ़ाकर ओर बेहतर व्यवस्था बनाने के आदेश

बेबस किसान : प्रदेशभर में जलती रही गेहूं, कहीं फायर बिग्रेड नहीं पहुंची तो कहीं बिजली निगम की लापरवाही आई सामने