यूपीएससी के परिणाम में हरियाणा के चयनित 16 युवाओं में से अकेले हिसार से चार युवा हैं। जिले के चयनित युवाओं में से सबसे आगे का रैंक हासिल करने वालों में सेक्टर-13 निवासी रामफल सिंधू के पुत्र राहुल सिंधू, जिन्होंने 60 वां रैंक हासिल किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी के ज्येष्ठ पुत्र गौरव सैनी ने 89 वां रैंक हासिल किया है। वहीं आदमपुर के बोगा मंडी के रहने वाले और गुडग़ांव में एईटीओ पद पर कार्यरत दयाराम भादू के पुत्र हर्षित भादू ने 496वां रैंक हासिल किया, जबकि जन चेतना मंच के अध्यक्ष उमेद लोहान के पुत्र अमन लोहान ने 568वां रैंक हासिल किया है। प्रदेश में हिसार एकमात्र ऐसा जिला है, जहां से चार युवाओं का यूपीएससी में चयन हुआ है। रिजल्ट आते ही हिसार में खुशी का महौल छा गया। चारों प्रतिभाओं के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। UPSC का रिजल्ट घोषित, नंदिनी ने किया टॉप
वहीं हरियाणा की बात की जाए तो कुरूक्षेत्र की तेजस्वी राणा ने 12वां रैंक, फतेहाबाद के अक्षय गोदारा ने 40वां रैंक, हिसार के राहुल सिंधू ने 60वां रैंक, हिसार के गौरव सैनी ने 89वां रैंक, दादरी के चिन्मय मित्तल ने 235वां रैंक, रोहतक की स्वाति सिंह ने 313वां रैंक, सोनीपत के अंकुर रापडिया ने 341वां रैंक, आदमपुर के हर्षित भादू ने 496वां रैंक तथा हिसार के अमन लोहान ने 568वां रैंक प्राप्त किया। हरियाणा के आईएएस अधिकारी रामनिवास वर्मा के पुत्र अर्श वर्मा ने 251वां स्थान प्राप्त किया है।
previous post