हिसार

बीपीएल कार्ड का लाभ उठा रहे साधन संपन्न लोग, सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाई जांच की मांग

सैक्टर की कोठियों में रहने वाले व महंगी गाड़ी रखने वाले लोगों के कैसे बन गए बीपीएल कार्ड इसकी जांच की जाए : संजय चौहान

हिसार,
सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने शहर में साधन संपन्न लोगों द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाकर उसका दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ऐसे सभी कार्ड धारकों की जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे अनेक संपन्न लोगों ने बीपीएल कार्ड बनवा रखे हैं जो कि महंगी कोठियों में रहते हैं व महंगी कारें रखते हैं। ऐसे लोग इन कार्डों के पात्र लोगों के हकों पर डाका डाल रहे हैं। ऐसा विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है इसकी तुरंत प्रभाव से जांच कर दोषी लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
संजय चौहान ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों की सामाजिक स्थिति ही उनके आर्थिक हालात बयां कर देती है लेकिन शहर के पॉश एरिया में दो-तीन मंजिला कोठी मकानों में रहने वाले व्यक्ति यदि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों का अधिकार छीनेंगे तो गरीब और अमीर की खाई और बढ़ेगी। बीपीएल कार्ड बनवाकर राशन सहित अन्य अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे ये साधन संपन्न लोग गरीबों के हकों को छीनने का काम कर रहे हैं। संजय चौहान ने कहा कि ऐसे अनेक लोगों के सबूत उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने जिला जिला प्रशासन से मांग की कि गैर कानूनी ढंग से बीपीएल कार्ड बनवाकर उसका लाभ उठा रहे ऐसे लोगों की जांच की जाए और जिन अपात्र लोगों ने मिलीभगत करके बीपीएल कार्ड बनवा रखे हैं उन लोगों व विभाग के कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Related posts

गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने किया सरकार के फैसले का विरोध

प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित

दंपति ने किया ऑटो चालक को आत्महत्या के लिए मजबूर, नहीं हो रही गिरफ्तारी

Jeewan Aadhar Editor Desk