हिसार,
प्रदेश में सड़कों का निर्माण और रखरखाव एक ही मापदंड पर सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य मार्गों के साथ-साथ अब ग्रामीण अंचल में छह करम व इससे अधिक चौडाई वाले संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने का नीतिगत निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद अब राज्य में मार्केटिंग बोर्ड की 1700 किलोमीटर लंबाई की 659 सड़कों के विस्तार से लेकर जीर्णोद्धार तक की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग निभाएगा। इसके तहत हिसार जिला की मार्केटिंग बोर्ड की 188.16 किलोमीटर लंबाई की 71 सड़कें बीएंडआर विभाग के अधीन चली जाएंगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ-साथ अब सड़कों के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बड़ा नीतिगत निर्णय लिया गया है। पूर्व में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय, अंतरराज्यीय, राज्य एवं जिला मार्गों के निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग निभा रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में गांवों को आपस में जोडऩे वाले संपर्क मार्गों के निर्माण से लेकर उनके जीर्णोद्धार तक की जिम्मेदारी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड निभाता रहा है। इन संपर्क मार्गों को बेहतर बनाए रखने के पीछे मंडियों तक किसान की आसान पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष अक्तूबर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे संपर्क मार्ग, जो छह करम या इससे ज्यादा चौड़ाई के हैं, उनको चिह्नित करने के आदेश दिए थे। इसके पीछे की मंशा एक ही एजेंसी और मापदंड के आधार पर सभी सड़कों का निर्माण सुनिश्चित करना है। बोर्ड द्वारा जिलावार ऐसे संपर्क मार्गों की सूची लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई थी जिसके आधार पर तैयार प्रस्ताव को अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
प्रवक्ता ने बताया कि हिसार जिला में 188.16 किलोमीटर लंबाई की 71 सड़कें इस निर्णय के कारण अब मार्केटिंग बोर्ड से पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के पास चली जाएंगी जिनके निर्माण व पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी बीएंडआर विभाग ही निभाएगा। जिला में सदलपुर से भाणा, ढांड से सदलपुर, दुर्जनपुर में बस स्टैंड से जगाण, खासा महाजन से सारंगपुर, दड़ौली से राजस्थान सीमा पर बीरण तक, मोडा खेड़ा से राजस्थान सीमा बीरण तक, फ्रांसी से लांधड़ी, बालसमंद स्थित खेल स्टेडियम की अप्रोच रोड, आदमपुर में खेल स्टेडियम की अप्रोच रोड, बुड़ाक से राजस्थान बोर्डर स्थित गांव दबड़ी, सदलपुर भोडिय़ा रोड से सदलपुर चबरवाल रोड, कालीरावण से खासा महाजन, सारंगपुर भाणा रोड से चिंदड़ रोड, काजला में मेन रोड से हनुमान बिश्रोई के मकान तक, आदमपुर में नायक चौपाल से रेलवे क्रॉसिंग वाया राजकीय उच्च विद्यालय तक की सड़क, किशनगढ़ से आदमपुर सदलपुर रोड, जाखोद फैक्ट्री से मोठसरा, सीसवाल काबरेल रोड से पीसी सीसवाल, बुगाना से सुलखनी, डाबड़ा से सातरोड़, धिकताना से जुगलान, खरड़ अलीपुर से ढाणी रायपुर, रायपुर से शिकारपुर, बुगाना से धांसू, खरड़ अलीपुर से ढाणी कुतुबपुर, नियाणा से शिकारपुर, सुलखनी से खरकड़ी, राजली में पीडब्ल्यूडी रोड से फिरनी, एनएच 10 बाईपास से सातरोड पंप हाउस, सातरोड़ खुर्द से मेला कोठी रोड, खरड़ अलीपुर से खोखा, बहबलपुर से धिगताना, लाडवा से भगाना, हांसी में कॉलेज से जींद चौक, मेहंदा से ढाणी मेहंदा, बीड़ हांसी से सिसाय रोड, उमरा में बिजलीघर से जलघर, थुराना से बडाला, ढाणी शोभा से ढाणी केंदू, कंवारी सुल्तानपुर रोड से धमाना, धांसू में मेन रोड से स्टेडियम तक, भिवानी रोहिला से सूंडावास, रावलवास कलां से रावलवास खुर्द, गंगवा से कैमरी, हरिता से रावतखेड़ा, पनिहार से धीरणवास, भेरियां से कालवास, न्योलीकलां से मात्रश्याम, पनिहार से गोरछी, बुडाना में मेन रोड से शमशान घाट, मसुदपुर से ब्राह्मण वाला जोहड़, बड़छप्पर में कन्या विद्यालय से शमशान घाट, सिंघवा राघो में पीडब्ल्यूडी रोड से स्कूल, मिर्चपुर से बरवाला-जींद रोड, सीसर से भाटोल, सिसाय कालीरावण में स्टेडियम की अप्रोच रोड, सुलचानी में स्टेडियम की अप्रोच रोड, कोथ कलां से कापड़ो, उकलाना में स्कूल से उकलाना-कुंदनपुरा रोड, श्यामसुख से फार्म रोड, बधावड़ से खरकड़ा, सोथा से पनिहारी, बालक से किरोड़ी, चमारखेड़ा में सीनियर सैकेंडरी स्कूल से कंडूल प्राइमरी स्कूल तक, मतलोडा से कुंभा, उकलाना-भूना रोड से चमारखेड़ा, कनोह से संडोल, चमारखेड़ा की फिरनी रोड, पाबड़ा से किनाला, कुलेरी से साबरवास तथा खरक पूनिया की फिरनी रोड मार्केटिंग बोर्ड से पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के पास चली गई हैं।