हिसार

विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए टीम के रूप में कार्य करें : प्रो. बलदेव राज कम्बोज

कुलपति ने गुजवि के फूड टेक्नॉलाजी तथा फामास्युटिकल साईंसिज विभागों का किया दौरा

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने कहा है कि एक टीम के रूप में काम करके ही विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। इस विश्वविद्यालय में शिक्षण व शोध के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास की अपार संभावनाएं हैं।
प्रो. बलदेव राज कम्बोज विश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी तथा फार्मास्युटिकल साईसिज विभागों में दौरा करने के दौरान शिक्षकों से बात कर रहे थे। प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने कहा कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक ढांचा उच्च स्तर का है। इसका फायदा तभी होगा तब विद्यार्थी एवं शोधार्थी इसका अधिक से अधिक प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है, इसलिए निर्धारित समय के अनुसार ही कार्य निपटाए जाए जाने चाहिएं। उन्होंने विभागाध्यक्षों तथा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभागों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने विभागों की भविष्य की रूपरेखा की जानकारी भी ली तथा इस संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने सभी से विश्वविद्यालय के लिए और अधिक मेहनत करने का आह्वान भी किया। कुलपति ने विभागों उपलब्ध स्टाफ, कक्षा कक्षों तथा प्रयोगशालाओं की जानकारी भी ली।
फूड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. मनीष कुमार ने कुलपति को विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. बीएस खटकड़, प्रो. आराधिता राय तथा प्रो. अलका शर्मा भी उपस्थित थे। फार्मास्युटिकल साइंसिज विभाग की अध्यक्षा प्रो. सुमित्रा ने विभाग के बारे में जानकारी दी। विभाग में प्रो. डीसी भट्ट, प्रो. मनीष आहुजा, प्रो. सुनील शर्मा तथा प्रो. संदीप जैन आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

वित्तमंत्री अपने वेतनमान से 51 लड़कियों का करेगें कन्यादान

Jeewan Aadhar Editor Desk

खट्टर सरकार की नींव हिल चुकी है—कुलदीप बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीसवाल में घर—घर जाकर होगा टीबी का सर्वे