हिसार

उकलाना में फिर हादसा : टायर का तेल निकालने वाली फैक्ट्री में 2 मजदूर जले

उकलाना,
उकलाना क्षेत्र में एक बार फिर एक फैक्ट्री में हादसा होने से दो मजदूर जल गए। जानकारी के मुताबिक, लितानी के खेतों में स्थित हरियाणा टायर इंडस्ट्रीज में टायरों का तेल निकाला जाता है। रविवार को तेल निकालते समय बायलर में अधिक प्रेशर बन गया। प्रेशर को कम करने के लिए जैसे ही ढ़क्कन को ढ़ीला किया गया, प्रेशर के चलते तेज भांप के साथ तेल का फव्वारा फूट पड़ा। इस दौरान बायलर के पास काम कर रहे यूपी निवासी अनूप और रामबालक बुरी तरह झूलस गए। दोनों को तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिक ने पिछले कुछ समय से इसे ठेके पर दे रखी है।
ध्यान रहे पिछले शनिवार को उकलाना में एक आॅयल मिल में बायलर फटने से लगी आग में 15 मजदूर जल गए थे, इनमें से 8 मजदूरों की अब तक मौत हो चुकी है। एक सप्ताह में उकलाना क्षेत्र में दूसरा हादसा देखने को मिला है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

महाप्रबंधक के साथ हुए समझौते को लागू नहीं कर रहे हैं अधिकारी : नैन

हे राम! हिसार में पेट्रोल छिड़ककर विवाहिता को लगा दी आग

बालसमंद में फायरिंग कर मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती