उरी,
पाक अधिकृत कश्मीर पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पीओके को लेकर फारूक अब्दुल्ला के बोल बिगड़ गए और उन्होंने कहा कि PoK किसी के बाप का हिस्सा नहीं है। एलओसी के पास उरी में बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ‘आखिर कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि PoK हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है,70 साल हो गए हैं—वो पाकिस्तान है और यह हिंदूस्तान है और 70 साल से यह उसको हासिल नहीं कर सका है, आज कहते हैं वह हमारा हिस्सा है।’ स्कूली प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
ध्यान रहे, पाकिस्तान के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इससे पहले कहा था कि PoK पाकिस्तान के पास ही रहेगा। पाकिस्तान इसमें बराबर का साझेदार है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक ने कहा था कि पाकिस्तान भी कश्मीर विवाद का हिस्सा है। लिहाजा इस मसले पर उससे भी बात करनी होगी। उन्होंने कहा था कि आधा कश्मीर पाकिस्तान के पास है और आधा भारत के पास। कश्मीर का जो हिस्सा (PoK) पाकिस्तान के पास है, वह उसके पास ही रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कश्मीर का आधा हिस्सा भारत के पास है, जो भारत का ही रहेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि चाहे कितनी भी जंग क्यों न हो जाए, ये नहीं बदलने वाला है।
Kab tak begunahon ka khoon behta rahega aur hum ye kehte rahenge ki wo hamara hissa hai? Wo inke baap ka hissa nahi hai. 70 saal ho gaye hain. Wo Pakistan hai, ye Hindustan hai aur 70 saal se ye usko haasil nahi kar sake. Aaj kehte hain ye hamara hissa hai: Farooq Abdullah in Uri pic.twitter.com/iabCHWaFCC
— ANI (@ANI) November 15, 2017