टोहाना (नवल सिंह)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जॉब मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन केन्द्र सरकार के डेवलपमेंट प्रशिक्षक संस्थान करनाल के माध्यम से मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो-समाल एंड मिडियम इंटरप्राइजिज की ओर आयोजित किया जा रहा है। जॉब मेले का उद्घाटन एसडीएम सरजीत नैन ने किया। स्कूली प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमंडलाधीश सरजीत नैन ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को अपने कौशल की कबिलियत को निखारने का मौका मिलेगा। इससे अनेक युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत युवा स्वयं रोजगार का भी विस्तार कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने कहा कि यह रोजगार मेला कई युवाओं का भविष्य सुधार देगा। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के इलैक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन, फिटर, वेल्डर, पलंबर आदि व्यवसायों के प्रशिक्षुओं की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया जाएगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे