देश

पहाड़ों पर बर्फबारी : मैदानी इलाकों में होगा ‘कोल्ड अटैक’

श्रीनगर,
ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। बर्फबारी के कारण रोहतांग पहाड़ों के संकरे रास्ते और ऊपर से हिमपात देखने में जितना खूबसूरत लग रहा है, ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है। रोहतांग में हुई बर्फबारी ने रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालना शुरू कर दिया है।
स्कूली प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
चारो तरफ फैली सफेद चादर
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बुधवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। तापमान -3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। शुक्रवार को फिर से बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान प्रभावित होगा और ठंड बढ़गी। सोनमर्ग में 3 इंच बर्फबारी हुई। राजौरी में पीर पंजाल के पहाड़ बर्फ से ढक गए। बता दें कि जम्मू क्षेत्र और श्रीनगर में भी बारिश की सूचना मिली थी।
गुलमर्ग में भी हिमपात शुरू
कश्मीर के बाकी इलाकों की तरह गुलमर्ग में भी हिमपात शुरू हो चुका है। जहां लगातार बर्फ गिरने से तापमान गिर रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आगे आने वाले दिनों में भी हिमपात का अलर्ट जारी किया है।
नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
व्यापक बर्फबारी होने की संभावना
मौसम विभाग ने कश्मीर में 18 नवंबर तक आने वाले दिनों में व्यापक बारिश होने और आने वाले दिनों में राज्य के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल को आवश्यकता है पत्रकारों की…यहां क्लिक करे और पूरी जानकारी ले..


कम होगा दिल्ली का प्रदूषण स्तर
क्षेत्रिय मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर कम होगा। इसके साथ ही शनिवार से कोहरा आने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड़
शनिवार से उत्तर भारत में ठंड़ बढ़ने लगेगी। शनिवार से कोहरा आने के साथ ही पहाड़ों में गिर रही बर्फ का असर व्यापक स्तर पर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ठिठुरन बढ़ेगी और लोगों को सर्दी का बड़े स्तर पर अहसास होगा।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हैदराबाद गैंगरेप : चारों आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

चीन सीमा पर सेना को दी पूरी आजादी, हथियार इस्तेमाल करने की इजाजत

इकबाल अंसारी बोले, ‘हनुमान जी को गुस्सा आ गया तो नेपाल का पता भी नहीं चलेगा कि वह गया कहां’