दुनिया

कल रिहा होगा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद

लाहौर/नई दिल्ली,
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान में जल्द ही रिहा हो जाएगा। मुंबई हमले की बरसी से कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने बुधवार को उसकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया। सईद को जनवरी से ही उसके घर में नजरबंद रखा गया है। बोर्ड ने हाफिज की नजरबंदी तीन महीने और बढ़ाने की सरकार की अपील को खारिज कर दिया। बोर्ड ने कहा, ‘अगर हाफिज सईद किसी दूसरे केस में वांछित नहीं हो तो सरकार जमात-उद दावा चीफ को रिहा करे।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सईद को कल गुरुवार को ही रिहा कर दिया जाएगा। https://twitter.com/ANI/status/933279281014235136
पिछले महीने बोर्ड ने सईद की नजबंदी को 30 दिन के लिए बढ़ा दिया था। अब न्यायिक बोर्ड के बुधवार के आदेश के बाद सईद की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इस बोर्ड में लाहौर हाई कोर्ट के भी कुछ जज शामिल थे। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही पाक की पंजाब सरकार ने सईद को न्यायिक समीक्षा बोर्ड के समक्ष पेश कर उसकी नजरबंदी की मियाद तीन महीने और बढ़ाने की मांग की थी। राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि सईद को नजरबंदी से रिहा किया गया तो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

वर्ल्ड बैंक में पाक ने फिर मुंह की खाई, भारत के प्रस्ताव को स्वीकार करने को कहा गया

ब्राजील—आॅस्ट्रेलिया के कारण भारत—पाकिस्तान हुए एक—जानें पूरी जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

पाकिस्तान में लगे अखंड हिन्दुस्तान के बैनर, पाकिस्तान पुलिस हुई परेशान