आदमपुर,
आदमपुर हलकेे के किसानों को अब खेतों की सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अंतिम छोर तक किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इसके अलावा नहरी पानी की सप्लाई को सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू हुई हैं जिनके पूरा होने से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा। अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा इस समय हलके के अनेक गांवों में माइनर, नाले व खाल को पक्का बनाया जा रहा है। यह बात भाजपा नेता एवं मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखबीर डूडी ने आदमपुर-भादरा रोड स्थित दड़ौली माइनर का निरीक्षण करते हुए कही।
3 महिने नौकरी करो और सालभर वेतन लो, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उन्होंने बताया कि करीब 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से दड़ौली माइनर का कंकरीट निर्माण किया जा रहा है। माइनर के निर्माण के बाद टेल के अंतिम छोर पर पड़ रहे खेतों तक पानी आसानी से पहुंचेगा। इसके अलावा अन्य गांवों में भी करोड़ों रुपये की लागत से माइनर, खाले व नालों को पक्का किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया मनोहरलाल नहरों में भी अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।
जीवन आधार नवंबर माह प्रतियोगिता.. प्ले ग्रुप से दसवीं तक विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
भाजपा नेता ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए खेती एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। पिछली सरकारों ने टेल तक पानी पहुंचाने का कोई प्रयास नही किया। यही कारण रहा कि आज किसानों की दशा में ज्यादा बदलाव नही आया है। अब सरकार प्रत्येक गांवों में सडक़ों का निर्माण करवा रही है ताकि उस गांव का विकास आसानी से हो सके। हलके में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे