दुनिया

मिस्र में मस्जिद पर हमला, 235 लोगों की मौत-130 घायल

काहिरा,
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को हुए बम धमाके में कम से कम 235 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने एक मस्जिद को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में 130 लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अरिश शहर के पश्चिम में बीर अल-अबद की एक प्रमुख अल रावदा मस्जिद में यह हमला हुआ है। इसके बाद कई ऐम्बुलेंस से बड़ी संख्या में पीड़ितों को ले जाते देखा गया।


पिछले तीन साल में यहां के हालात काफी बिगड़ गए हैं। आतंकियों ने हमलों में ज्यादातर सुरक्षा बलों को ही निशाना बनाया है। इसके अलावा चर्चों और श्रद्धालुओं पर भी हमले हुए हैं।शुरुआती रिपोर्टों में 54 लोगों के मारे जाने की खबरें आई थीं, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया। बाद में सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि इस हमले में 235 लोगों की मौत हो चुकी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

उफ! अपनी जहरीली गैस से मच्छर मारता है ये आदमी

Jeewan Aadhar Editor Desk

पाक विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही पोती, मुंह धोकर पूरा किया भाषण

ट्रंप की भारत को धमकी, टैक्स बढ़ाया तो हम भी पीछे न हटेंगे