काहिरा,
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को हुए बम धमाके में कम से कम 235 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने एक मस्जिद को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में 130 लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अरिश शहर के पश्चिम में बीर अल-अबद की एक प्रमुख अल रावदा मस्जिद में यह हमला हुआ है। इसके बाद कई ऐम्बुलेंस से बड़ी संख्या में पीड़ितों को ले जाते देखा गया।
#UPDATE The blast ripped through a mosque frequented by Sufis in Egypt's restive North Sinai province https://t.co/9zfiiyyIwd pic.twitter.com/QkUxAE1lHG
— AFP news agency (@AFP) November 24, 2017
पिछले तीन साल में यहां के हालात काफी बिगड़ गए हैं। आतंकियों ने हमलों में ज्यादातर सुरक्षा बलों को ही निशाना बनाया है। इसके अलावा चर्चों और श्रद्धालुओं पर भी हमले हुए हैं।शुरुआती रिपोर्टों में 54 लोगों के मारे जाने की खबरें आई थीं, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया। बाद में सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि इस हमले में 235 लोगों की मौत हो चुकी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे