हिसार

अवैध सवारियां ढोने वालों ने किया रोडवेज टीम पर हमला

हिसार
जिले में अवैध तौर पर सवारियां ढोने वालों की दादागिरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को एक बार फिर रोडवेज जीएम खुबीराम कौशल और टीएम जितेंद्र यादव की टीम पर अवैध सवारियां ढोने वालों ने हमला बोल दिया। हालाकि आज हुई वारदात में जीएम और टीएम को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन रोडवेज की गाड़ी के शीशे जरूर टूट गए। आज सुबह जीएम खुबीराम कौशल और टीएम जितेंद्र यादव की टीम शहर में गोविंद पेलेस के समीप अपने रूटीन अभियान पर थे। जैसे ही सिवानी की तरफ से सवारियों से भरी अवैध गाड़ी पहुंची तो रोडवेज की टीम ने उसे रूकवा लिया। इस पर वाहन के चालक ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ। इस पर चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा तो सड़क पर एक साइकिल सवार लड़की से टकरा गया। इसके बाद लड़़की के परिजन मौके पर पहुंच गए और गलतफहमी में सवारी ढोने वाले वाहन के चालक और उसके साथियों के साथ मिलकर रोडवेज टीम की गाड़ी पर हॉकी और पत्थरों से हमला कर फरार हो गए। इस मामले में 6-7 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। रोडवेज की टीम ने सवारी से भरी गाड़ी को इम्पाउंड कर लिया है।

Related posts

पुलिस को आते देख भागे युवक, बाइक फिसलने से 2 की मौत—1गंभीर, थाना प्रभारी को लगी चोट

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाहरवीं के रिजल्ट ने फिर ली एक जान

ड्रग प्रभावित गांवों को ड्रग मुक्त करने के लिये पुलिस चलायेगी जागरुकता अभियान