राजस्थान हिसार

नोखा जेल से फरार हुआ आदमपुर का बंदी

उद्घोषित अपराधी अनिल पंडित पर दर्ज है डेढ़ दर्जन से अधिक मामले

आदमपुर (अग्रवाल)
राजस्थान की नोखा जेल में बंद पांच कैदी बुधवार तड़के बैरक की खिड़की तोड़ कंबल की रस्सी बनाकर दीवार फांद कर फरार हो गए। नोखा उप कारागार से भागे पांच बंदियों में से जहां चार बंदी हनुमानगढ़ व नोखा के है वहीं एक बंदी आदमपुर थाना के गांव सदलपुर का रहने वाला है। गांव सदलपुर निवासी अनिल पंडित एक हार्डकोर अपराधी है।

उस पर जिला हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व हनुमानगढ़ थाने में हत्या, लूट, डकैती, मारपीट व चोरी सहित अन्य तरह के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एक दर्जन के करीब मामले तो आदमपुर थाने में दर्ज है और अदालत से उद्घोषित अपराधी है। करीब 26 वर्षीय अनिल पंडित गांव सदलपुर में एक अक्टूबर 2015 को डेयरी संचालक विनोद की हत्या का मुख्य आरोपी है। हत्यारोपी अनिल पंडित इस मामले में सजायाफ्ता है और हिसार जेल में बंद था। दिसंबर 2019 में उसके पिता की मौत होने पर वह पैरोल पर आया था, उसके बाद वापस नहीं गया। इसके बाद जनवरी 2020 में अमावस्या पर मुकाम धोक लगाने गए अनिल पंडित ने अपने दो साथियों सदलपुर निवासी राकेश व आदमपुर निवासी रुघवीर के साथ कार चुरा ली थी। चोरी के सात घंटे बाद ही अनिल पंडित अपने दोनों साथियों सहित राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। हनुमानगढ़ में अपहरण के एक मामले में नोखा की उप कारागार में बंद था।

Related posts

शांति नगर के ब्रह्मज्ञान मंदिर में धूमधाम से मनाई महाशिवरात्रि

निजी स्कूल संचालक सोमवार को आदमपुर में करेंगे प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपेगे बसों की चाबी

Jeewan Aadhar Editor Desk

16 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम