हिसार,
श्रीसनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट में कोरोना महामारी आपदा के तहत जरुरतमंद परिवारों के सहायतार्थ नगर प्रशासन द्वारा सूखा राशन वितरण केंद्र बनाया है। मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव बृजभूषण जैन ने बताया कि समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के आर्थिक सहयोग से वितरण सामग्री पैककर सनाातन धर्म हनुमान मंदिर नागोरी गेट परिसर से 26 मार्च से निरंतर आज तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जुझारु व कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा झुगगी, बस्ती दिहाड़ी, मजदूर व अन्याय जरुरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जा रही है। आज तक लगभग 5775 परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। एक परिवार को एक बार में लगभग 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, 750 ग्राम चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 450 एम.एल. सरसों तेल, व एक साबुन राशन में दी जा रही है।
जैन ने बताया कि मंदिर परिसर में राशन वितरण के चल रहे इस प्रकल्प में एक्शन शूज उद्योग व बालाजी कैंसर हस्पताल, पश्चिम विहार दिल्ली के स्वामी मांगेराम अग्रवाल द्वारा स्थापित मुन्नीलाल मांगेराम चैरिटेबल ट्रस्ट, मोर्निंग वॉक क्लब, अभिनय रंगमंच, रोटरी क्लब के साथ-साथ नगर की अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का व नगर के अनेकानेक प्रबुद्ध नागरिकों का आर्थिक सहयोग मिल रहा है। मंदिर ट्रस्ट ने विकट परिस्थितियों में सहयोग करने वाले लोगों का आभार प्रकट किया है।