फतेहाबाद

बिजली चोरी पकड़ने गए 7 कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

टोहाना(नवल सिंह)
गांव ललौदा में बिजली चोरी को पकड़ने के लिए गए बिजली विभाग के जेई सहित 7 कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बिजलीकर्मियों ने ग्रामीणों पर बंधक बनाने के आरोप भी लगाए है। घटना के बाद से बिजली विभाग के कर्मियों में रोष हो फैल गया। बिजलीकर्मी एसडीओ मनदीप कुंडू के नेतृत्व में सदर थाने पंहुचे तथा पुलिस में शिकायत देकर उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। टेंशन फ्री नौकरी किजिए, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
पुलिस को दी शिकायत में जेई सुबे सिंह, राजेंद्र एएफएम, विश्वपाल, मनजीत, सुरेश, सलिंद्र, राहेताश व सतपाल ने बताया कि गांव ललौदा में बिजली चोरी को रोकने के लिए वे गए थे। जांच के दौरान गुरूद्वारा के पास ग्रामीण कर्मजीत व उसके भाई प्रेम व बिट्टू के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके बाद बिजली कर्मियों ने विडियो बनानी शुरू कर दी। वीडियो बनाते समय उन्होंने कर्मियो के मोबाईल छीन लिए तथा कार्य में बाधा पंहुचाई। इस दौरान सुरेश कुमार एएलएम को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में कहा कि आरोपियों ने धमकी दी है कि वे भाजपा के कार्यकर्ता है, आपको ड्यूटी करना सिखा देंगे। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

टोहाना के रिहायशी क्षेत्र में अमोनिया गैस लीक, 500 मीटर का एरिया खाली के निर्देश

दुस्साहस : महिला हेल्प लाइन 1091 पर करने लगा अभद्रता

सत्ता से हटते ही याद आए दलित, हुड्डा का ऐलान— सत्ता में आते ही दलितों के कर्ज होंगे माफ, बिजली मिलेगी फ्री

Jeewan Aadhar Editor Desk