Uncategorized

जीवन आधार दिसंबर माह की प्रतियोगिता

जीवन आधार न्यूज पोर्टल स्कूल और विद्यार्थियों के लिए ‘स्कूली प्रतियोगिता’ का आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता हर माह आयोजित होती है। प्रतियोगिता प्ले ग्रुप से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए है, इसके लिए 5 वर्ग बनाएं गए है। हर वर्ग की प्रतियोगिता का विषय अलग—अलग है। दिसंबर माह की प्रतियोगिताओं का विषय है—
वर्ग 1— प्ले ग्रुप, एल केजी, यू केजी — ड्राइंग ‘पेड़’ या ‘सूरज’
प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी व स्कूल को 1100—1100 रुपए का नगद उपहार।
दूसरे स्थान पर रहने वाले 11 विद्यार्थियों को लंच बॉक्स ।
तीसरे स्थान पर रहने वाले 21 विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार ।

वर्ग 2— पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक — ‘खेलकूद ‘ विषय पर निबंध 50 से 60 शब्दों में।
प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी व स्कूल को 1100—1100 रुपए का नगद उपहार।
दूसरे स्थान पर रहने वाले 11 विद्यार्थियों को लंच बॉक्स व स्कूल को आकर्षक उपहार।
तीसरे स्थान पर रहने वाले 21 विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार।

वर्ग 3— चौथी कक्षा से पांचवी कक्षा तक — ‘जल ही जीवन है ‘ निबंध 100 से 120 शब्दों में।
प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी व स्कूल को 1100—1100 रुपए का नगद उपहार।
दूसरे स्थान पर रहने वाले 11 विद्यार्थियों को लंच बॉक्स व स्कूल को आकर्षक उपहार।
तीसरे स्थान पर रहने वाले 21 विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार।

वर्ग 4— छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक — ‘प्रदूषित पर्यावरण ‘ पर निबंध 150 से 200 शब्दों में।
प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी व स्कूल को 1100—1100 रुपए का नगद उपहार।
दूसरे स्थान पर रहने वाले 11 विद्यार्थियों को लंच बॉक्स व स्कूल को आकर्षक उपहार।
तीसरे स्थान पर रहने वाले 21 विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार ।

वर्ग 5— नौवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक— ‘जीएसटी’ पर निबंध 300 से 400 शब्दों में।
प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी व स्कूल को 1100—1100 रुपए का नगद उपहार।
दूसरे स्थान पर रहने वाले 11 विद्यार्थियों को लंच बॉक्स व स्कूल को आकर्षक उपहार।
तीसरे स्थान पर रहने वाले 21 विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार।

कहां करवाएं जमा
जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार के पास जमा करवाना है। ध्यान रहे आपका निबंध हिंदी भाषा में स्कूल की शीट पर लिखा होना चाहिए। अगर स्कूल की शीट पर नहीं लिखा है तो उस पर स्कूल की मोहर अवश्य लगी होनी चाहिए। अगर आप स्वतंत्र रुप से भेज रहे है तो आपकी सीट पर जीवन आधार द्वारा दिया गया यूजर नेम लिखा होना चाहिए। यदि आपके शहर/गांव में जीवन आधार का पत्रकार नहीं है तो आप हमारे पते पर डाक द्वारा भी सकते है।
हमारा पता है:— जीवन आधार, बरवाला रोड, जिंदल पार्क के पास, टीवीएस एजेंसी वाली गली, तायल गार्डन, हिसार—125001.
इसके अलावा आप हमें स्कूल के ईमेल से मेल भी कर सकते है—[email protected]
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017.
नोट—1. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के स्कूल/अध्यापक/अभिभावक को जीवन आधार पत्रिका का सदस्य होना चाहिए।
2. प्रतियोगिता में एक स्कूल का एक ही विद्यार्थी भाग ले सकता है।
3. यदि आपके स्कूल के 4 सदस्य भी पत्रिका के सदस्य है तो आपके स्कूल के सभी विद्यार्थी सभी वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। सभी सदस्यों के नाम लिखकर एक बार भेजना आवश्यक है।
4. यदि किसी प्रतियोगी के अभिभावक जीवन आधार पत्रिका के सदस्य है तो वे स्वतंत्र रुप से प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। ऐसे प्रतियोगी को अपनी सीट पर अभिभावक का जीवन अधार न्यूज पत्रिका से मिला यूजर नेम लिखना होगा।
सदस्यता लेने के लिए यहां पर क्लिक करे।
स्कूल उपहार :
1-प्रतियोगिता में प्रथम विद्यार्थियों के स्कूल को 1100 रुपए नगद और शुद्ध चांदी का प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
2-अगर स्कूल एक साथ सभी 5 वर्गों में प्रथम रहता है तो स्कूल को मिलेगा 21000 रुपए का नगद उपहार।
3- यदि कोई स्कूल 3 महीने तक किसी वर्ग में प्रथम आता है तो उसे 11000 रुपए का नकद उपहार मिलेगा। एक स्कूल को 11 हजार का नकद उपहार साल में केवल एक बार ही मिलेगा।
उदाहरण :— यदि कोई स्कूल प्रथम वर्ग में पहले महीने प्रथम श्रेणी में आता है तो उसे अगले दो माह भी उसी वर्ग में प्रथम रहना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आपका स्कूल सालभर में किसी भी एक वर्ग में 3 बार प्रथम श्रेणी में शामिल हो जाता है तो आपको 11000 रुपए मिलेंगे, यानि लगातार तीन बार प्रथम श्रेणी में आना अनिवार्य नहीं है। सालभर में 3 बार एक वर्ग का प्रथम श्रेणी में आना अनिवार्य है।
विशेष नोट:— अलग—अलग महीनों में यदि अलग—अलग वर्ग में स्कूल प्रथम आता है तो उसे 11000 रुपए का नकद उपहार नहीं मिलेगा। सालभर में एक ही श्रेणी में 3 बार प्रथम आना अनिवार्य है।
4- यदि एक से अधिक श्रेणी में स्कूल एक साल में 3 बार या इससे अधिक बार प्रथम रहता तो उसे 21000 रुपए का नकद उपहार मिलेगा।
5- प्रतियोगिता में किसी एक वर्ग में स्कूल लगातार 6 बार प्रथम रहता है तो उसे 51000रुपए का नगद उपहार मिलेगा।
6- यदि कोई बच्चा स्वतंत्र रुप से भाग ले रहा है तो लगातार 3 बार प्रथम आने पर उसे 11000रुपए का उपहार दिया जायेगा। इसीप्रकार अगर वह लगातार 6 बार प्रथम आता है तो उसे 51000रुपए रुपए का उपहार मिलेगा।
7- दिसंबर 2017 से लेकर दिसंबर 2018 तक लगातार सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूल/स्वतंत्र विद्यार्थियों को मिलेगा एक आकर्षक उपहार।
ध्यान रहे-प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय जीवन आधार न्यूज पोर्टल का होगा, इसे किसी भी जगह चैलेंज नहीं किया जायेगा।
जीवन आधार पत्रिका के सदस्यों को एक परिवार की तरह रखता है। जीवन आधार सदस्य के साथ यदि कोई जानलेवा दुर्घटना हो जाती है और उसके बच्चे नाबालिग है तो एक साल तक 2 हजार रुपए प्रत्येक महीने परिवार को दिए जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप 09896589689 पर संपर्क कर सकते है।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

Adobe premiere pro cs6 vs. apple final cut pro x free download.Head to Head: Apple Final Cut Pro vs Adobe Premiere Pro

Jeewan Aadhar Editor Desk

– Cakewalk SONAR X3 Producer Edition ( Update To Version E) Utorrent ((FREE)) �� – Wakelet

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 Award winning On-line double bubble cheats casino Websites To possess 2022

Jeewan Aadhar Editor Desk