फतेहाबाद

औरत की चाहत ने सरेआम करवा दी पिटाई

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
औरत के जिस्म को बिकाऊ समझने वाले एक कामपिपासु की सरेआम जमकर धुनाई हुई। मामला भट्टू रोड का है। आरोप है कि पिटने वाला युवक एक महिला से फोन पर आपत्तिजनक बात करते हुए उससे लड़की की मांग कर रहा था। महिला और आसपास के लोगों ने युवक को इतना पीटा की उसे छठी का दूध याद आ गया और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। नौकरी की तलाश है..3000 रुपए से लेकर 54 हजार रुपए तक मासिक तक की नौकरी यहां आपका इंतजार कर रही है, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

ये था मामला
भट्टू रोड पर एक महिला के पास किसी युवक ने फोन किया। युवक फोन कर आपत्तिजनक बातें करने लगा। महिला का आरोप है कि युवक उसे किसी लड़की से मिलवाने और इसकी एवज में रुपये लेने की बात कही। जब महिला ने युवक से कहा कि उसे नंबर किसने दिया है तो युवक ने किसी परिचित से नंबर मिलने की बात कही। इसके बाद महिला ने अपने परिवार के कुछ लोगों को साथ लेकर युवक को भट्टू रोड पर बुला लिया। युवक ने मौके पर पहुंचकर फिर से फोन किया तो महिला और उसके परिजनों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पीटा। पीटाई से युवक की हालत बिगड़ गई । बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है।

जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की गहनता से करें जांच : उपायुक्त

सर्द रातों में जज्चा—बच्चा को अस्पताल प्रशासन ने जमीन पर सोने को कर दिया मजबूर

Jeewan Aadhar Editor Desk

4 युवक खेल रहे थे जुआं..पुलिस मारा छापा तो बरामद हुई हजारों की नगदी