देश

4 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली (आरती शर्मा)
आखिरकार कांग्रेस से सोनिया युग की खत्म होने का समय आ ही गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की पूरी तैयारी चल रही है। राहुल गांधी चार दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले राहुल 1 और 2 दिसंबर को केरल में रहेंगे। इस समय राहुल गांधी गुजरात चुनावों में व्यस्त है। वे कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए दिन—रात एक किए हुए है।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी में निर्णय लेने वाली प्रक्रिया में पूरी तरह से बदलाव किया जा सकता है। ताजपोशी के बाद राहुल गांधी के साथ दो नए नेताओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया में लाया जाएगा, जो अध्यक्ष बनने के बाद उनकी सहायता करेंगे।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

कई राज्यों की कमेटियों ने पहले ही राहुल गांधी को जल्द से जल्द अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पारित कर दिया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की है। राहुल खुद अपने करीबियों को कह चुके हैं कि गुजरात चुनाव के मतदान की पहली तारीख 9 दिसंबर के पहले वो पार्टी की कमान संभाल लेंगे। इस पर गांधी परिवार में सहमति बन चुकी है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

ब्रिटेन मेंं गांधी और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पढ़ना हुआ जरूरी

दिलीप कुमार का निधन, आज किया जाएगा सपूर्दे खाक

चीन की काट के लिए ‘महा तैयारी’, लद्दाख में नए एयरफिल्ड बनाएगी एयरफोर्स