हिसार,
युवा इनेलो की ओर से अवैध टोल प्लाजा के खिलाफ जारी हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को भगत सिंह मार्केट व गोविंदगढ़ मार्केट में व्यापारियों ने हस्ताक्षर करते हुए अपना समर्थन दिया। व्यापारियों में रामायण टोल प्लाजा पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला। हस्ताक्षर अभियान की अध्यक्षता युवा इनेलो हिसार हलकाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता रवि आहूजा ने की। इस दौरान इनेलो युवा जिलाध्यक्ष अमित बूरा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इस मौके पर बोलते हुए इनेलो युवा हलकाध्यक्ष आहूजा ने कहा कि अवैध टोल प्लाजा के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। नियमों के अनुसार 60 किलोमीटर से कम दूरी में दो टोल नहीं हो सकते, वही नगर निगम से सभी टोल प्लाजा की दूरी कम से कम दस किलोमीटर होनी जरूरी है, लेकिन रामायण टोल प्लाजा इन नियमों की खुली उल्लंघना कर रहा है। यही कारण है कि दो दिन में शहर के पांच हजार से भी अधिक व्यापारियों ने इनेलो की इस मुहिम का समर्थन देते हुए अवैध टोल प्लाजा हटाने की मांग की है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों में सरकार रामायण टोल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर लगाए गए अवैध टोल को नहीं हटाया गया तो इनेलो तमाम व्यापारियों व आमजन को साथ लेकर अपने आंदोलन को और तेज कर देगी और इन टोल प्लाजाओं को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
इस मौके पर भगत सिंह मार्केट के संरक्षक सुदर्शन ठकराल, पवन नागपाल, दीपक कामरा, पवन छाबड़ा, सुनील महता, अनिल गर्ग, विशाल शर्मा, मयूर भ्याणा, मुकेश छाबड़ा, दीपक वासी, सुनील रावत, गौरव सैनी, विपिन गोयल, भूषण कुकड़ेजा, सुशील दुग्गल, भूपेंद्र शर्मा, नवीन सोनी, तरूण शर्मा, गौरव असीजा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे