हिसार

डंपिंग स्टेशन पर कचरा निस्तारण का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू, ग्रामीणों को मिलेगी राहत : मेयर गौतम सरदाना

डंपिंग स्टेशन पर लीगेशी वेस्ट मशीन ने शुरू किया काम, 130 लाख टन कचरे का करना है निस्तारण

हिसार,
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रफतार देने की राहत में डंपिंग स्टेशन एक बड़ी समस्या बना हुआ था। हवाई अड्डे के दूसरे फेज का काम शुरू होने के साथ ही नगर निगम प्रशासन ने डंपिंग स्टेशन पर पड़े 130 लाख मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण का काम शुरू कर दिया है। लीगेशी वेस्ट मशीन से कचरे और मिट्टी को अलग कचरे के ढेर को खत्म किया जाएगा। सोमवार को मेयर गौतम सरदाना व ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी चेतल व सेनीटेशन एंड ब्यूटीफिकेशन कमेटी के चेयरमैन अनिल जैन ने प्रोजेक्ट की शुरूआत की। इस अवसर पर एक्सईएन एचके शर्मा, सीएसआइ सुभाष सैनी, एएसआइ संदीप कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मुख्य गेट डंपिंग स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी बनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मानको को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से आज सोमवार को डंपिंग स्टेशन पर कचरा प्रबंधन को लेकर पहला पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि सालों से 130 लाख टन कूड़ा डंपिंग स्टेशन पर जमा हो चुका हैं। इस कूड़े के स्थाई समाधान के लिए यह ट्रायल बेस पायलेट प्रोजेक्ट निगम की ओर से शुरू किया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो बड़े पैमाने पर काम शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से आस पास के गांवों के लोगों को डंपिंग स्टेशन से होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम ने 8 लाख 30 हजार रूपये की लागत से लीगेशी वेस्ट मशीन खरीदी हैं। यह मशीन मिट्टी और कूड़े को अलग अलग करती है। इस मशीन की कार्यक्षमता को परखने के बाद ही ओर मशीनें मगाई जाएगी। जिससे जल्द से जल्द डंपिंग स्टेशन को कचरे के ढ़ेर से बदल कर रमणीय स्थान बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर से निकलने वाले 180 मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण करने के लिए प्रत्येक वार्ड में कंपोस्ट प्लांट लगाए जाएंगे। पहला आधुनिक कंपोस्ट प्लांट सेक्टर 13 में बीते दिनों हमने शुरू किया गया है। हिसार को ग्रीन हिसार क्लीन हिसार बनाना हमारा लक्ष्य है। मेरी शहरवासियों से अपील है कि घरों में कूड़े का सेग्रीगेशन करें और सेग्रीगेट कूड़ा ही निगम की गाडि़यों में डाले।
संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने कहा कि डंपिंग स्टेशन में कूड़ा निस्तारण के लिए पहला ट्रायल बेस पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसकी कामयाबी के आधार पर प्रोजेक्ट को युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा। हमें पूरी उम्मीद है कि लाखों टन कचरे की समस्या का हम समाधान कर पाएंगे। वहीं शहरवासियों से अपील है कि वह घरों से निकलने वाले कूड़े को सेग्र्रीगेट करें।
सेनीटेशन एंड ब्यूटीफिकेशन कमेटी के चेयरमैन अनिल जैन ने कहा कि यह खुशी की बात है कि डंपिंग स्टेशन पर कचरा प्रबंधन को लेकर काम शुरू हुआ है। जहां लोगों की समस्या का समाधान होगा, वहीं शहर की एंट्री भी खुबसूरत बनेगी। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि निगम का यह पायलेट प्रोजेक्ट कामयाब होगा।

Related posts

सांसद वत्स सहित अनेक ने जताया कृष्ण शर्मा के निधन पर शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

हकृवि में फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण का समापन

जिला गजेटियर के प्रकाशन बारे उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक