आदमपुर(अग्रवाल)
गांव बगला स्थित मोगा देवी मिंडा मैमोरियल स्कूल में ‘विरासत’ नामक 8वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जीजेयू के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार पुंडीर उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रबंधक समिति की ओर से निर्मल कुमार मिंडा, अशोक कुमार मिंडा व प्रधानाचार्य डा.मैथ्यू वर्गिस ने पौधा देकर किया।
अतिथियों ने विद्यालय के संस्थापक स्व. शादीलाल मिंडा की प्रतिभा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। बच्चों ने विरासत प्रस्तुत किया जो एक पूर्ण ड्रामा था जिसमें कठपुतली डांस, नाटक, लोक नृत्य आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने विरासत कार्यक्रम के माध्यम से हमारे समाज व परिवार में हमारे बुजुर्गों की स्थिति को मंच पर जीवंत कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत तांडव, भरतनाट्यम व कत्थक नृत्य सराहनीय रहा। दादा—दादी का नृत्य भी अवलोकनीय रहा।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार मीणा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने हमें विरासत के रूप में बहुत कुछ दिया है। जिसमें संस्कार, शिक्षा, नैतिक मूल्य आदि हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने बड़ों का सम्मान करें तथा उन्हें उचित गरिमा व सम्मान प्रदान करें। आज के विद्यार्थी कल के राष्ट्र निर्माता है। सभी विद्यार्थी जिज्ञासु बनें अपने विचारों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें। अध्ययन के क्षेत्र में परिश्रम से कीर्तिमान स्थापित करें।
शिक्षा का महत्व भी नैतिक गुणों के साथ ही है इसलिए अच्छा सोचें व अच्छा कार्य करें। उन्होंने मिंडा गु्रप द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए साधुवाद दिया। प्रधानाचार्य डा.मैथ्यू वर्गिस ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर निर्मल कुमार मिंडा, अशोक मिंडा, एम.सी. जोशी, अकाश मिंडा, सुमन मिंडा, सारिका मिंडा, कनिका मिंडा, आन्नद मिंडा, राजेश बंसल, महादेव गर्ग व गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।