हरियाणा हिसार

चौ.भजनलाल को याद करने उमड़ा आदमपुर

आदमपुर

विधायक रेनुका बिश्नोई ने कहा कि जननायक स्व. चौ. भजनलाल विरले इंसान थे, जिन्होंने सदैव समाज के गरीब, पिछड़े तथा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। भले ही वे आज हमारे बीच मौजूद नहीं है, परंतु जनता अपने महान नेता को सदैव अपने दिलों में जिंदा रखेगी। रेनुका बिश्नोई शनिवार को जननायक स्व. चौ. भजनलाल की छठी पुण्य तिथि पर आदमपुर स्थित उनकी समाधी पर पुष्पाजंलि अर्पित करने उपरांत लोगों से बातचीत कर रही थी। इसके उपरांत वे समाधि स्थल के सामने दधिच धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंची, जहां हजारों लोगों ने रक्तदान करके चौ. भजनलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

चौ. भजनलाल की छठी बरसी पर हिसार लोकसभा क्षेत्र समेत, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने रक्तदान शिविर, हवन यज्ञ तथा गरीबों, बच्चों को फल वितरित करके उन्हें याद किया। रेनुका बिश्नोई ने कहा कि स्व. चौ. भजनलाल राजनीति में होते हुए भी सदैव सामाजिक रहे। विरोधियों को भी अपना बनाने की उनकी कला का हर कोई मुरीद था। विधायक, सांसद, केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के ओहदे पर रहते हुए उन्होंने समाज की 36 बिरादरी व प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान चहुमुखी विकास करवाया। यही कारण है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ रही और उनके परिवार राज्य के हर क्षेत्र से न केवल चुनाव लड़े, बल्कि जीत भी दर्ज की। ऐसी महान शख्सियत सदियों में पैदा होती हैं। इस दौरान पूर्व सांसद पं. रामजीलाल, पूर्व संसदीय सचिव दुड़ाराम, रणधीर सिंह पनिहार, संजय गौतम, जयवीर गिल, मान सिंह चेयरमैन, प्रदीप बैनीवाल, कृष्ण सेठी सरपंच, सुधीर काकड़, राजेश सिहाग, विरेन्द्र बामल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल की याद में मुक्ति धाम मुकाम में श्रद्धांजलि सभा एवं जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय बिश्नोई बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों ने चौ. भजनलाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौ. भजनलाल सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अपने आप में संस्था थे। हरियाणा, राजस्थान ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोग चौ. भजनलाल की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, परंतु अपने कार्यों से लोगों के दिलों में उन्होंने जो जगह बनाई, वह सदियों तक कायम रहेंगी। इस दौरान पूर्व विधायक जसमा देवी सहित बिश्नोई समाज से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

प्रणामी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटा गुरु गोबिंद सिंह व महाराणा प्रताप का साहित्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाइक पर जा रहे व्यक्ति को गोली मारी, शराब ठेकेदार के कारिंदों पर हमले का शक, केस दर्ज

9 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम