देश

CBSE 10th रिजल्ट : दिल्ली, इलाहाबाद, चेन्नै, देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन के रिजल्ट घोषित

CBSE बोर्ड के 10वीं के नतीजे आ गए हैं। CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त करीब 16,000 स्कूलों के 16, 67, 573 विद्यार्थी इस साल 10वीं की परीक्षा में बैठे थे। हालांकि हर साल परिणाम कुछ पहले आ जाते थे लेकिन इस बार कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने की वजह से और मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर हुए विवाद के चलते परिणाम कुछ देर से आ रहे हैं। पांच क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए गए। इनमें इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम शामिल है।
result.nic.in, cbseresults.nic.in , cbse.nic.in पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को ऑटोमेटिक तरीके से पूरे स्कूल का रिजल्ट उनकी ईमेल आईडी में मिल जाएगा।
रजिल्ट देखने के लिए यहां Click करे

10वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे। 12वीं का रिजल्ट 28 मई को आ चुका है। इस बार रिजल्ट में 1.03 प्रतिशत गिरावट आई है।

CBSE 10वीं की परीक्षा में पिछले साल 96.36% लड़कियां और 96.11% लड़के पास हुए थे। 2016 में पास पर्सेंटेज 96.21 रहा था। वहीं 2015 में यह 97.32% था। 2016 में इस परीक्षा में कुल 14 लाख 91 हजार 293 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट पिछले साल सबसे अच्छा रहा था। ऐसे निकालें CGPA
– मार्कशीट में GPA (ग्रेड पॉइंट एवरेज) और CGPA दिया होता है। इस तरह करें इसे क्रॉस चेक – पांचों सब्जेक्ट के GPA का टोटल करें और उसमें नंबर ऑफ सब्जेट्स, यानि पांच से डिवाइड करें। इस तरह आपको CPGA (कम्युलेटिव ग्रेड प्वॉइंट एवरेज) मिल जाएगा।

Related posts

एक दशक बाद RBI ने खरीदा सोना, बढ़ सकते है पीली धातु के रेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का दबदबा कायम, 14 हजार वोटों से जीत

Jeewan Aadhar Editor Desk

CBSE का बड़ा कदम,12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सेलेबस होगा कम