फतेहाबाद

‘सांप निकलने’ के बाद लकीर पीटने पहुंची पुलिस

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
शहर में सरेआम दो गुट झगड़ते रहे, राहगिर 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाते रहे, लेकिन पुलिस जब तक पहुंची दोनों गुट मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने आने में इतनी देर कर दी कि आसपास काम करने वाले लोगों को अपने नुकसान का भया सताने लगा। लोगों ने स्वयं दोनों गुटों को मुश्किल अलग किया। जब दोनों तरफ के झगड़ने वाले जा चुके थे, उस समय पुलिस पहुंची।जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

लकीर पीटती रही पुलिस
शहर की शांति भंग कर सरेआम दो गुट आपस में झगड़ते रहे, और लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन पुलिस जब पहुंची तब तक दोनों पक्ष जा चुके थे। उसके बाद पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके औपचारिकता ही पूरी करती रही। लोगों का कहना है कि पुलिस ‘सांप के निकलने के बाद लकीर को पीटकर’ चलती बनी। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
क्या बोले डीएसपी
डीएसपी रविन्द्र तोमर ने कहा कि पूरे मामले को देखा जा रहा है और जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा शांतिभंग करने वाले और कानून को हाथ में रहने वाले किसी भी शख्स को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
कानून व्यवस्था हई ढ़ीली
फतेहाबाद का क्षेत्र कभी नशे का गढ़ हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से जिले में नियुक्त हुए पुलिस कप्तानों ने असमाजिक तत्वों पर नकेल कस कर यहां से नशे का कारोबार की रीढ़ को ही तोड़ दिया था। शहर में आवारा घुमने वाले असमाजिक तत्वों में पुलिस के नाम का भय फैल गया था। लेकिन अब एक बार फिर पुलिस की पकड़ ढ़ीली पड़ती नजर आने लगी है। इसके चलते एक बार फिर असमाजिक तत्व सिर उठाने लगे है। ऐसे में नए आए पुलिस कप्तान को अब कड़े निर्णय लेने होंगे और कानून व्यवस्था में ढ़िलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करनी होगी, ताकि फतेहाबाद शहर में अमन—चैन और भयमुक्त माहौल कायम रह सके।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

3 सालों तक कागजों में दौड़कर लाखों का तेल पी गई डीसी की इनेवा कार, भ्रष्टाचार ने खूब दौड़ाई डीसी की कार

द बर्निंग ट्रक : धू—धू करके जलता रहा ट्रक, चालक सिर पर हाथ रख बैठा रहा

सड़क हादसे में किरढ़ान के 2 सगे भाईयों सहित 6 युवकों की दर्दनाक मौत, नागौर के पास हुआ हादसा

Jeewan Aadhar Editor Desk