आदमपुर (अग्रवाल)
सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन इस कदर सचेत है कि अब वे आमजन की समस्या को दूर करने के लिए दर—दर आने लगे है। पिछले एक साल से गंदा पानी पीने को मजबूर पीएनबी बैंक से लेकर बोगा मंडी तक लोगों की सूद लेने के लिए नायब तहसीलदार ललित जाखड़, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अमृतपाल, जेई दीपक रेवड़ी व मार्केट कमेटी के चैयरमेन सुखबीर सिंह डूडी मौके पर पहुंचे। इस दौरान नायब तहसीलदार ललित जाखड़ ने पेयजल को देखकर माना कि यह पीने के लायक नहीं है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव इस पेयजल की सप्लाई ठीक करने के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार ने लिया संज्ञान
जीवन आधार न्यूज पोर्टल में समाचार प्रकाशित होने के बाद नायब तहसीलदार ललित जाखड़ ने इस संज्ञान लिया। वे स्वयं मौके पर पहुंचे और यहां के लोगों से बातचीत की। लोगों से बातचीत करने के बाद उन्होंने घरों से पेयजल मंगवाकर देखा। निम्न स्तर का पेयजल देखने के बाद उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ व जेई को मौके पर बुलाया। इस दौरान उन्होंने दोनों अधिकारियों को तुंरत प्रभाव से पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
1 साल तक क्या कर रहे थे
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुरुआत में नायब तहसीलदार को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा वे पीछे से लाइन को चेक करते हुए मूल समस्या स्थान को खोजने का प्रयास कर रहे है। इस पा नायब तहसीलदार ने साफ शब्दों में कहा कि इन लोगों की समस्या एक साल से है, ये कोई आज या कल की समस्या नहीं है। पिछले एक साल से इनकी समस्या का हल करने के क्या रहे थे। उन्होंने कहा सरकारी अधिकारियों का काम जनता की शिकायतों का निपटारा करने व आमजन को सरकार से मिल रही सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का है। यदि जनता परेशान है तो इसका अर्थ है अधिकारी ढंग से काम नहीं कर रहे।
2 दिन में हो जायेगा समाधान
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान 2 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आदमपुर में अधिकतर पाइप लाइन 35 साल पहले की लगी हुई है। ऐसे में उनकी स्थिती काफी जर्जर हो चुकी है। इसके लिए उन्होंने सरकार को अस्टीमेंट भेज रखा है। 95 लाख रुपए विभाग को मिले भी है। उसका काम चल रहा है। वर्तमान समस्या के हल के लिए भी विभाग ने 25 लाख रुपए का अस्टीमेंट भेज रखा है। अस्टीमेंट के पास होते ही यहां पर लाइन बदल दी जायेगी। इसके बाद यहां इस प्रकार की समस्या कभी नहीं आयेगी।
विभाग के अधिकारी न सुने तो मेरे पास आओ
नायब तहसीलदार ललित जाखड़ ने लोगों से कहा कि सरकार और अधिकारी आपके लिए ही काम कर रहे है। यदि किसी सामुहिक समस्या का समाधान किसी विभाग का अधिकारी शिकायत देने के बाद भी नहीं करता है तो आप उस मामले को लेकर मेरे पास कार्यालय में कभी भी आ सकते है। आपकी समस्या का तुरंत प्रभाव से निदान किया जायेगा।
तबादले की चर्चा
इसी बीच जनस्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के तबादले की चर्चा भी सुनने को मिली। चर्चाएं है कि सीएम दौरे से पहले विभाग ने लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर उक्त अधिकारी का तबादला कर दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक तबादले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।