हरियाणा

सेना में भर्ती का शेडयूल हुआ जारी, 10 से 12 जनवरी तक हिसार के युवाओं की होगी भर्ती

चंडीगढ़,
सेना भर्ती कार्यालय, हिसार में चार जिलों नामत: हिसार, जींद, सिरसा व फतेहाबाद के युवाओं के लिए 10 से 20 जनवरी, 2018 तक सेना में भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट www.joiningarmy.nic.in पर 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर अपना रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं।

सेना भर्ती कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सेना में भर्ती सैनिक(जनरल ड्यूटी), सैनिक(लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी), सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन(दसवीं कक्षा उत्तीर्ण) के पदों पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली भर्ती प्रक्रिया में केवल वही उम्मीरवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने अपना आवेदन ऑनलाइन किया है। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक इन जिलों के उम्मीदवार 25 दिसंबर,2017 तक सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट www.joiningarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर अपना रजिस्टे्रशन करवा कर सकते हैं और पहली जनवरी,2018 से अपना एडमिट कार्ड अपनी आईडी से डाउनलोड कर सकते हैं।
नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए तहसील अनुसार शैड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार, 10 जनवरी को जिला हिसार की हिसार व आदमपुर तहसील, 11 जनवरी को हांसी व बास तहसील, 12 जनवरी को बरवाला व नारनौंद तहसील, 13 जनवरी को जींद जिला की जींद व नरवाना तहसील, 14 जनवरी को जुलाना व सफीदों तहसील, 15 जनवरी को फतेहाबाद की फतेहाबाद, टोहाना व रतिया तहसील, 16 जनवरी को सिरसा जिला की सिरसा व ऐलनाबाद तथा 17 जनवरी को डबवाली व रानियां तहसील के उम्मीदवार भर्ती में भाग लेंगे। इसी प्रकार 18 जनवरी को सेना में धर्म शिक्षक पद के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम व पलवल जिलों को छोड़कर हरियाणा के सभी जिलों, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ के उम्मीदवार भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 12वीं पास, लंबाई 170 सैंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सैंटीमीटर होना जरूरी है। सैनिक जनरल ड्यूटी(गोरखा उम्मीदवार) के लिए शिक्षा दसवीं पास, लंबाई 157 सैंटीमीटर, वजन 48 किलोग्राम, सीना 77/82 सैंटीमीटर होना चाहिए। सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए उम्मीदवार 12वीं पास, लंबाई 162 सैंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सैंटीमीटर होना चाहिए। सैनिक तकनीकी के लिए विज्ञान विषय में 12वीं पास, कद 170 सैंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सैंटीमीटर होना चाहिए। सैनिक ट्रेडसमैन के लिए शिक्षा आईटीआई के साथ दसवीं पास, कद 170 सैंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सैंटीमीटर तथा कनिष्ठ कमिश्नड अधिकारी धार्मिक शिक्षक(जेसीओ) के लिए अपने धार्मिक मूल्य वर्गों में किसी भी विषय में स्नातक, आयु पहली अक्तूबर 2017 को आधार मानते हुए 27 से 34 वर्ष, कद 160 सैंटीमीटर, वजन 50 किलोग्राम, सीना 77/82 सैंटीमीटर होना चाहिए।
जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर की दौड़ ग्रुप एक के लिए 5.30 मिनट, ग्रुप दो के लिए 5.31 से 5.45 मिनट का समय होगा। इसी प्रकार पुल अप कम से कम 6 बार, नौ फिट का गढ्ढा कूदना तथा जिगजैग बैलेंस पर चलना शामिल होगा। उन्होंने बताया कि 1.6 किलोमीटर की दौड़ तारकोल रोड़ पर आयोजित की जाएगी। इसलिए सभी उम्मीदवार जूते पहनकर आएं। भर्ती रैली के लिए गेट रोजाना सुबह 1.00 बजे खुलेगा तथा सुबह 5 बजे बंद हो जाएगा। दौड़ रोजाना सुबह 3.30 बजे शुरू होगी। सभी उम्मीदवार भर्ती के समय अपना एडमिट कार्ड, जरूरी दस्तावेज व पहचान पत्र साथ में लेकर अवश्य आएं।
जीवन आधार न्यूज पोर्टल के पत्रकार बनो और आकर्षक वेतन व अन्य सुविधा के हकदार बनो..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवार को भर्ती के समय अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। भर्ती रैली के दौरान उम्मीदवार को पंजीकृत आवेदन के साथ-साथ मैट्रिक/12वीं का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लानी अनिवार्य है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ये चारों प्रमाण पत्र 6 माह के भीतर बनवाए गए हों। इसके अलावा खिलाड़ी मूल प्रमाण पत्र के साथ निदेशक, हरियाणा खेल एवं युवा मामले विभाग का ग्रेडेशन सर्टिफिकेट साथ लाएं। सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपने साथ संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने आधार कार्ड की मूलप्रति साथ लेकर आएं। इसके अलावा 16 रंगीन पासपोर्ट फोटो, जिस पर नाम, जन्म तिथि छपी हो। सिख उम्मीदवारों की फोटो पगड़ी व पटके के साथ हो।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

हरियाणा मंत्रीमंडल बैठक : अब प्रदेश की प्रत्येक पंचायत को होगी लाखों की आमदनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर उपचुनाव : 54 गांवों की स्थिती हुई साफ, जानें कौन कितने गांवों में आगे

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुल्हन ने दूध पिलाया…पति हो गया बेहोश

Jeewan Aadhar Editor Desk