फतेहाबाद

2 मोबाइल स्नेचर्स को मिली 5—5साल की सजा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
मोबाइल स्नेचिंग करने के दो आरोपियों को अदालत ने दोषी मानते हुए 5-5 वर्ष की कैद व 5-5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायधीश ए.के.वर्मा की अदालत ने रतिया निवासी अवतार व बल्ली को मामले में दोषी पाया था। इसके बाद आज उनकी सजा का ऐलान किया गया। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

ये था मामला
अक्टूबर 2016 में रतिया निवासी करण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसका दोस्त 7 अक्टूबर को कहीं जा रहे थे। इस दौरान रतिया निवासी अवतार व बल्ली आए और बल्ली ने उसके हाथ पकड़े तथा बाद में अवतार ने उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और दोनों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश कर दिया था। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार

क्या हुई सजा
जिला अटार्नी उषा बिश्नोई ने बताया कि कोर्ट ने लंबे समय तक दोनों पक्षों की बयान और बहस सुनने के बाद अवतार व बल्ली को दोषी पाया। दोनों दोषियों को अदालत ने 5-5 वर्ष की कैद व 5-5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यदि दोनों आरोपी जुर्माना नहीं भरते है तो उन्हें 6—6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

बच्ची की संदिग्ध मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रकार के अभद्र गीत या नृत्य को नहीं किया जाएगा स्वीकार : उपायुक्त

फ्री में शराब न देने पर ठेके पर तोड़फोड़, सेल्समैन के साथ हाथापाई