नई दिल्ली,
कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इसी पुष्ठि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की है। इससे पहले राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर को पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा था। मणिशंकर अय्यर ने अपनी कमजोर हिंदी का हवाला देते हुए सशर्त माफी भी मांग ली थी। लेकिन माफी से पहले काफी देर हो चुकी थी। इसका सीधा असर गुजरात चुनाव पर दिखाई देने लगा है। भाजपा के लिए गुजरात में मुश्किल खड़ी रही कांग्रेस को मणिशंकर अय्यर के एक बयान से काफी झटका लगना तय माना जा रहा है। मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी से भाजपा को ना केवल गुजरात में फिर से सत्ता में लौटने का एक अच्छा मौका मिल गया है, बल्कि दलित वोटो में उसकी पकड़ और अधिक मजबुत हो गया है। इसी को देखते हुए राहुल गांधी ने पहले मणिशंकर अय्यर को माफी मांगने को कहा, लेकिन अब उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
#ManiShankarAiyar suspended from primary membership of Congress Party. pic.twitter.com/S9FYt1vb15
— ANI (@ANI) December 7, 2017
शोकेस नोटिस जारी
कांग्रेस पार्टी ने इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर को शोकेस नोटिस भी जारी किया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर गई उनकी टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज उठाया है। कांग्रेस का कहना है कि उनकी पार्टी कभी भी इस तरह ‘शब्दों’ के प्रयोग की इजाजत किसी को नहीं देती। यह बिल्कुल गलत है। इसे सहन नहीं किया जा सकता। यह पार्टी लाइन के खिलाफ है।
A show cause notice has also been issued to #ManiShankarAiyar by Congress party over his remarks about PM Modi.
— ANI (@ANI) December 7, 2017
क्या कहा था मणिशंकर ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंटरनैशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पार्टी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर इशारों में जमकर निशाना साधा और कहा था कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को दबाया। पीएम के इस बयान से नाराज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ तक कह डाला। अय्यर ने कहा, ‘मुझको लगता है कि यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’