हिसार
अगर आप कॉम्पैक्ट कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जून माह के अंत तक अच्छा मौका है। मारुति सुजुकी इंडिया, ह्युंडई मोटर, फोर्ड इंडिया जैसी कार कंपनियां विभिन्न मॉडल्स पर हैवी डिस्काउंट दे रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियों की ओर से कम ब्याज पर फाइनेंस की सर्विस, ज्यादा वारंटी और एक्स्ट्रा बेनेफिट्स दिया जा रहा दिया जा रहा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) 1 जुलाई से देश भर में लागू होना है। जीएसटी के बाद ही कारों पर लगने वाला टैक्स क्लीयर होगा। कंपनियों का मानना है कि इस कंफ्यूजन में कस्टमर्स खरीदारी का फैसला टाल सकते हैं।
1.ह्युंडई की इन कारों पर डिस्काउंट
ईऑन (पेट्रोल) : 45 हजार रुपए तक की बचत
ग्रांड आई10 : 67 हजार से 78 हजार रुपए तक की बचत
एलिट आई20 : 25 हजार रुपए तक की बचत
2.मारुतिसुजुकी की कारों पर छूट
ऑल्टो 800 : 40 हजार रुपए तक की बचत
सेलेरिओ : 55 हजार रुपए तक की बचत
वैगनआर : 60 हजार रुपए तक की बचत
स्विफ्ट : 35 हजार रुपए तक की बचत
3.होंडा की कारों पर डिस्काउंट
ब्रियो : 34 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
अमेज : 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
बीआर-वी : 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
4.फोर्ड इंडिया की कारों पर डिस्काउंट
ईकोस्पोर्ट : 20 हजार से 30 हजार का डिस्काउंट
फिगो : 10 हजार रुपए का डिस्काउंट
एस्पायर : 25 हजार रुपए का डिस्काउंट
कार कंपनियों की ओर से हैवी डिस्काउंट के अलावा फाइनेंस और इंश्योरेंस की सर्विस दी जा रही है। होंडा अपनी कार जैज पर 1 रुपए की कॉस्ट पर इंश्योरेंस दे रही है। इसके अलावा, फोर्ड की ओर से 8.15 फीसदी की ब्याज दर का एडिशनल बेनेफिट दे रही है।