हिसार

सदलपुर में जम्भवाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ 12 से

आदमपुर,
गांव सदलपुर में 12 से 18 दिसम्बर तक श्री जंभवाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें आचार्य संत डा. गोवर्धन राम, शिक्षा शास्त्री कथावाचक होंगे। कथा की तैयारियां पूरी कर ली गई। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
श्री जांभाणी धर्म प्रचार एवं गौसेवा समिति जंभशक्ति चौक सदलपुर के प्रधान ओमप्रकाश राहड़ एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि श्री जंभशक्ति चौक सदलपुर ढ़ाणी में जम्भवाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कथा के अंतिम दिन 17 दिसम्बर को रात 8 बजे से जागरण भी लगाया जाएगा। सोमवती अमावस्या के दिन 18 दिसम्बर को सुबह सवा 8 बजे से विराट यज्ञ एवं पूर्ण आहुति कार्यक्रम होगा जबकि दोपहर सवा 12 बजे से प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने सदलपुर सहित आसपास के ग्रामीणों व धर्म प्रेमियों से अपील की कि वे 12 से 18 दिसम्बर तक श्री जंभशक्ति चौक सदलपुर में चलने वाली कथा में शामिल होकर पुण्य कमाएं। साथ ही उन्होंने साधकों से अपील की कि वे श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के नियमों का पालन करते हुए कथा या हवन में नीले वस्त्र पहनकर न आएं।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

सदन में मुख्यमंत्री ने दिया गुमराह करने वाला बयान : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार व स्वास्थ्य विभाग की मदद करेंगे गुज​वि के स्वयंसेवक : भानखड़

माता सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस पर हवन यज्ञ रविवार को : डा. आर.के. सैनी