हिसार

तलवंडी राणा के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम शुरू

ग्रामीणों द्वारा मांगे गए मार्ग में वन विभाग की जमीन आने से एक बार बदला वैकल्पिक मार्ग का रूट

बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओपी कोहली ने किया मार्ग का मुआयना

हिसार,
बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के लंबे धरने के बाद बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग के प्रयासों से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव तलवंडी राणा व आसपास के गांवों के लिए नहर के साथ हरियाणा कुरुक्षेत्र के पास से रोड बरवाने का आश्वासन दिया था। इस मार्ग का निर्माण 31 मार्च को वर्तमान रोड बंद होने से पहले करवाने की बात कही थी। इस रोड में वन विभाग की जमीन आ जाने से एक बार यह रोड लंबित हो गया है। वर्तमान रोड के 31 मार्च को बंद होने जाने से ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए एक बार वैकल्पिक रूप से एयरपोर्ट के अंदर से ग्रामीणों को रास्ता दिया जाएगा। इस मार्ग का मुआयना करने के लिए आज बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग व बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओपी कोहली मौके पर पहुंचे।
इस मौके पर विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि उप मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ही जिस सडक़ मार्ग की ग्रामीणों ने मांग की थी जो कि नहर के साथ से हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला तक बनाया जाएगा। इसमें वन विभाग की जमीन आ जाने से तकनीकी कारणों से कुछ समय के लिए इस रोड के स्थान पर ग्रामीणों को एयरपोर्ट के अंदर से सडक़ मार्ग दिया जा रहा है जिसका निर्माण शुरू कर दिया है जिसे 31 मार्च से पहले चालू कर दिया जाएगा। जिस सडक़ मार्ग की मांग ग्रामीणों ने की थी उसका निर्माण भी वन विभाग की मंजूरी मिलते ही कर दिया जाएगा। ओ.पी. कोहली ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व विधायक जोगीराम सिहाग का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की बड़ी समस्या का समाधान करवाया है। हिसार बरवाला वर्तमान रोड बंद हो जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इस रोड के बंद हो जाने से पहले यदि ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्ग शुरू करके दे दिया जाएगा तो यह उनके लिए बड़ी राहत की बात होगी। जब तक वन विभाग की मंजूरी नहीं मिल जाती एयरपोर्ट के अंदर से जो मार्ग दिया जा रहा है उससे ग्रामीणों की समस्या का एकबारगी हल होगा।

Related posts

जैसा होगा संग वैसा चढ़ेगा रंग : भक्ति प्रिया

4 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज