हिसार,
पिछले काफी दिनों से बंदरों की समस्या से परेशान हो रहे सेक्टर 16-17 के निवासियों को उस समय राहत मिली जब सेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सहयोग से नगर निगम की टीम ने यहां से लगभग तीन दर्जन बंद पकड़े। सेक्टरवासियों ने एसोसिएशन व निगम के इस अभियान की सराहना की है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
सेक्टर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि सेक्टरवासी पिछले काफी दिनों से बंदरों के आतंक से परेशान थे। इस समस्या के निदान के लिए एसोसिएशन ने कई बार निगम अधिकारियों से मुलाकात की। इसके चलते निगम की टीम ने उनसे संपर्क किया और उन्होंने एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर निगम टीम का सहयोग करते हुए विभिन्न जगहों से 35 बंदर पकड़वाए। उन्होंने कहा कि इतने बंदर पकड़े जाने से सेक्टरवासियों ने राहत की सांस ली है वहीं यदि भविष्य में इस तरह की समस्या आती है तो फिर से निगम अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर की अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर करवाया जा रहा है ताकि सेक्टरवासियों को तमाम सुविधाएं मिल सके जो हुडा सेक्टरों में मिलनी चाहिये। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
इस दौरान निगम की टीम के साथ प्रधान जितेन्द्र श्योराण के अलावा संरक्षक सुजान सिंह बैनीवाल, उप महासचिव मुलखराज मेहता, उप प्रधान कृष्ण सिंधु, खजांची भूपसिंह, त्रिलोक बंसल, अनिल जलंधरा, सूबेसिंह लाठर, शिशुपाल सैनी, राजाराम गोदारा, डा. बलबीर ढांडी, धर्मसिंह दलाल, बलबीर कुंडू, एमएस नैन, संदीप बामल, महिला विंग की प्रधान गुरप्रीत कौर सैनी, कमलेश व दर्शना सहित अन्य महिलाएं व सेक्टरवासी मौजूद रहे।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे