देश बिजनेस

500 रुपये का नया नोट जारी


नई दिल्ली

रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट जारी किए हैं। नए बैंकनोट समय-समय पर जारी किए जा रहे महात्मा गांधी (नई) सीरीज के ही हैं। 500 रुपये के नए नोट में इनसेट में अंग्रेजी का ए (A) लिखा हुआ है। यह अक्षर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर अंकित है। नोट के पीछे छपाई का वर्ष 2017 लिखा है। नोट के बाकी फीचर 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद आए नए नोटों के ही हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है, ‘इनसेट में ‘A’ लिखे 500 रुपये के बैंकनोट्स जारी।’

Related posts

पिकनिक मनाने गए 5 दोस्तों में से 3 की डूबने से मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

लेफ्ट को मात देने वाले बिप्लब देब होंगे त्रिपुरा के CM, जिष्णु देव वर्मा बनेंगे उपमुख्यमंत्री

चारों न्यायाधीशों से मिले दीपक मिश्रा, कल भी मीटिंग संभव