हिसार

निजी अस्पतालों पर नहीं सरकार का अंकुश, सरकार मौन : पूनिया

हिसार,
कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने डाबड़ा चौक के नजदीक स्थित निजी अस्पताल के खिलाफ धरना दे रहे पीडि़तों का समर्थन करते हुए पूरे मामले की जांच करने व अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है और ये अस्पताल आजकल इलाज के लिए कम और जनता को लूटने के लिए ज्यादा चर्चित है। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
निजी अस्पताल के खिलाफ धरने पर बैठे पीडि़तों का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि निजी अस्पताल के खिलाफ पीडि़त पिछले तीन दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अस्पतालों की टंकियों पर चढ़-चढ़ कर अपने ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सस्पेंड करने वाले मंत्री भी निजी अस्पतालों की मनमर्जी के आगे बेबस है। उन्होंने कहा कि हिसार शहर में कुकुरमुत्तों की तरह निजी अस्पताल पनप रहे हैं और इनमें से अधिकतर का मकसद जनसेवा कम और पैसे कमाना ज्यादा रह गया है।
पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।

यही कारण है कि निजी अस्पतालों की बिल्डिंगें आए दिन नई बन रही है वहीं सरकार की अनदेखी की वजह से सरकारी अस्पताल दिन-प्रतिदिन गर्त में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक जिसे भगवान का दूसरा रूप माना जाता रहा है, उसे कुछ लालची चिकित्सकों ने हैवान का रूप बना दिया है और वर्तमान में धरना दे रहे पीडि़त भी इसी हैवान वाले रूप के सताए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चाहिये कि वे तुरंत इन पीडि़तों से बात करें और उनकी समस्या का समाधान करें अन्यथा आंदोलन तेज होने की जिम्मेवारी संबंधित अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की होगी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

उपायुक्त कार्यालय का सहायक जयबीर प्रकाश चार्जशीट, ऐच्छिक सेवानिवृति का आवेदन भी रद्द

एड्स संचारी रोग नहीं, सावधानी ही बचाव : डॉ. भानू प्रताप शर्मा

कोरोना संक्रमण : गुरुवार ने हिसार को दी राहत