हिसार,
इन्हांसमेन्ट को लेकर हरियाणा स्टेट सेक्टर कोन्फीड्रेशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने सरकार की तरफ से जारी हुई विज्ञप्ति को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान स्टेट कन्वीनर यशवीर मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने इन्हांसमेन्ट को लेकर आंदोलन चला रही प्रदेश समिति को बुलाकर बातचीत करके समाधान करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की है। इसलिए सरकार की मंशा अभी स्पष्ट नही है। जब तक सरकार लिखित में इन्हांसमेन्ट खत्म करने का नोटिफिकेशन जारी नही करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
मलिक ने कहा की 6 मई को सुबह 11 बजे हिसार के पुराना राजकीय कालेज मैदान में हरियाणा के 15 जिलों के हुड्डा सेक्टरों से हज़ारों की संख्या में सेक्टरवासी शामिल होंगे। इस अवसर पर जींद सेक्टर 19 के प्रधान सुरेंदर मलिक, सिरसा से कृष्ण झोरड़, हिसार सेक्टर 16-17 महासचिव नरेंद्र पिलानिया सरसाना, सतबीर कुंडू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,जिला प्रधान सतपाल ठाकुर ने कहा हरियाणा में पंजाब की तर्ज पर इन्हांसमेन्ट की वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्हांसमेन्ट को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। इससे पहले हरियाणा के विभिन्न जिलों के सेक्टरो की RWA के पदाधिकारियों ने हिसार पहुंच कर रैली को तैयारियों को अन्तिम रूप दिया।
इस अवसर पर कृष्ण झोरड़ प्रधान सेक्टर 19 सिरसा, माला राम सेक्टर 20 सिरसा, सुरेंद्र मलिक प्रधान सेक्टर 9 जींद, अजित ढुल जींद, दिलबाग सिंह सेक्टर 6 हांसी, सतपाल ठाकुर जिला प्रधान पीएलए, कर्नल चतर सिंह गोयत, प्रधान सेक्टर 1-4, बीर सिंह बामल प्रधान सेक्टर 9-11, मनोहर लाल सरदाना भिवानी, योगराज गर्ग प्रधान सेक्टर 15,शमशेर पनिहार उपप्रधान सेक्टर 15,नरेंद्र पिलानिया सरसाना महासचिव सेक्टर 16-17,भूप सिंह खजांची सेक्टर 16-17,सेक्टर 14 के प्रधान रविन्द्र ढांढा,राम भगत मलिक,सेक्टर 3-5 के प्रधान बलवंत बूरा के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतबीर कुंडू, दलीप सिंह खरब, दिनेश बिश्नोई, कुलबीर दूहन, सूरजा राम झांझड़िया, बलवान सिंह पुनिया सत्य नारायण शर्मा, वेद सिहाग ने कहा कि हिसार शहर से भारी संख्या में सेक्टरवासी परिवार सहित रैली में शामिल होंगे। इसके लिए प्रचार कमेटियां बना दी है, जो हिसार के सेक्टवासियों से जनसम्पर्क करेंगे।